Mumbai , 26 अक्टूबर . Bollywood एक्ट्रेस कृति सेनन दोस्त कबीर बहिया के साथ एक स्पोर्टिंग इवेंट में दिखाई दीं. यह इवेंट अबू धाबी में हुए यूएफसी मैच का था, जहां कृति एक्टर वरुण धवन से भी मिलीं.
तीनों की एक तस्वीर social media पर छाई है. इसे देखने के बाद लोग कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया पर खूब मीम्स बना रहे हैं. social media पर वायरल तस्वीरों में तीनों मैच देखते हुए हंसी-मजाक करते हुए देखे गए. इससे फैंस की ‘भेड़िया’ फिल्म की यादें ताजा हो गईं, जिसमें कृति सेनन और वरुण धवन साथ दिखे थे.
कृति सेनन और कबीर की रेयर पब्लिक मीटिंग किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया, जो एमएस धोनी की पत्नी साक्षी के कजिन हैं, पहले भी कृति के साथ स्पॉट हो चुके हैं, चाहे Dubai वेकेशन हो या न्यू ईयर पार्टी.
अब दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हुईं. बहुत से फैंस दोनों की शादी के बारे में भी पूछते दिखाई दिए. इसके साथ ही लोग कबीर बहिया पर खूब मीम्स भी शेयर करने लगे. एक फैन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कबीर, भास्कर (वरुण धवन का किरदार) और अनिका (कृति सेनन का किरदार) की डेट पर थर्ड व्हीलिंग कर रहे हैं.”
दूसरे ने पोस्ट किया, “भास्कर और अनिका फिर साथ हैं, मेरा दिल खुशी से झूम उठा है.”
तीसरे ने लिखा, “कबीर को देखो, भेड़िया के जोड़े के बीच फंस गया. शादी कब करोगी कृति?”
लोगों ने कबीर को ट्रोल करने के साथ ही ‘भेड़िया-2’ की भी डिमांड कर दी, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स ने जनवरी 2025 में अनाउंस किया था कि ‘भेड़िया-2’ 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी की वजह से डेट शिफ्ट हो सकती है.
डायरेक्टर अमर कौशिक ने हाल ही में कहा था, “स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है, शूटिंग जल्द शुरू होगी.” ‘भेड़िया-2’ की रिलीज डेट और अन्य डिटेल्स का इंतजार फैंस कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है. अभी इसकी कहानी लिखी जाएगी, फिर शूटिंग होगी, ऐसे में यह फिल्म 2027 में ही रिलीज हो सकती है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

लखनऊ: रूसी कंपनियां डिफेंस कॉरिडोर में करेंगी निवेश, इन्वेस्ट UP की स्पेशल डेस्क से एयरोस्पेस सेक्टर में भी सहयोग

आज का मौसम 27 अक्टूबर: अक्टूबर के अंत में इन 5 राज्यों में बारिश बरपाएगी कहर, जानिए दिल्ली-बिहार और यूपी का हाल

फर्जी सर्टिफिकेट से लाइसेंस पाने वाला ड्राइवर, शराबी बाइक चालक... ये थे कुरनूल बस हादसे के जिम्मेदार

बैंक खाते से जुड़े सिम कार्ड को चोरी कर उड़ाए लाखों रुपये... सौतले भाई को कारोबार सौंपा तो पिता से किया फ्रॉड

लोकआस्था का महापर्व छठ : राष्ट्रपति मुर्मू सहित नेताओं ने दी शुभकामनाएं, आज ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु




