Patna,12 अक्टूबर . भाजपा से राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए बहुमत से Government बनाएगी. इसमें किसी को कोई भी शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान पर कहा कि परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन ये जल्द ही सुलझ जाएंगे.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए में सब कुछ ठीक रहेगा और हम बहुमत के साथ बिहार में Government बनाएंगे. सीट शेयरिंग का ऐलान आज या कल हो जाएगा.
सीट बंटवारे पर महागठबंधन की स्थिति पर तंज कसते हुए मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन में कोई एकजुटता नहीं है. वे 50 सीटों पर सिमट जाएंगे.
बिहार में भाजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. जल्द ही इसकी भी तस्वीर साफ हो जाएगी.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की बिहार चुनाव में एंट्री पर उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिम नेता हैं और उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए. इसलिए उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद परिवार पर तंज कसते हुए भाजपा से राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल भोगेंगे. इस मामले में सुनवाई चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि सजा जरूर मिलेगी. प्रथमदृष्टया सबूतों से मामला मजबूत नजर आता है. हालांकि यह अभी अदालती कार्यवाही के चरण में है, लेकिन सजा की पूरी संभावना है.
बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर दावा किया जा रहा है कि सांसद उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं. इन दावों पर उपेंद्र कुशवाहा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए, मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग सजग रहिए.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
साइंस-मैथ्स में बच्चों को अनपढ़ बनाएंगे ट्रंप? जानें कैसे H-1B की बढ़ी फीस कर देगी टीचर्स को अमेरिका से दूर
नियाथु खेल महोत्सव सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, युवाओं, स्वास्थ्य और एकजुटता का उत्सव : नागालैंड के राज्यपाल
कर्नाटक : प्रियांक खड़गे के पत्र पर भाजपा का पलटवार, मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग
झारखंड: जमशेदपुर में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आदित्य साहू ने झामुमो-कांग्रेस पर साधा निशाना
एशियाई युवा खेल 2025: भारतीय दल का एमथ्रीएम फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती ने किया अभिनंदन