इंफाल, 12 अक्टूबर . मणिपुर में जल्द ही नई Government का गठन किया जाएगा. यह जानकारी भाजपा विधायक खोंगबंताबम इबोम्चा सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि President शासन की वर्तमान अवधि समाप्त होने से पहले मणिपुर में एक लोकप्रिय Government बन जाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद इंफाल लौटे पांच भाजपा विधायकों ने मणिपुर में जल्द Government के गठन की उम्मीद जताई है. मणिपुर में President शासन लागू है.
भाजपा विधायक खोंगबंताबम इबोम्चा सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार हम मणिपुर की वर्तमान Political स्थिति से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराने के लिए दिल्ली गए थे. यही हमारा पहला उद्देश्य था.
उन्होंने आगे बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र से चल रही शांति प्रक्रिया में तेजी लाने और राज्य में एक लोकप्रिय Government बनाने का आग्रह किया है, जिसके बाद केंद्र ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लोकप्रिय Government बनाई जाएगी. मैं बस इतना कह सकता हूं कि President शासन की मौजूदा अवधि समाप्त होने से पहले ही Government बन जाएगी. यह बहुत जल्द हो सकता है.
मणिपुर के लगभग 26 भाजपा विधायक पिछले हफ्ते और इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली गए थे ताकि पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलकर राज्य में जल्द से जल्द एक लोकप्रिय Government बनाने का आग्रह कर सकें.
इसमें से पांच भाजपा विधायक Saturday को मणिपुर लौट आए थे, इसके बाद बचे हुए विधायक मणिपुर वापस लौट रहे हैं.
दिल्ली दौरे के दौरान विधायकों ने भाजपा के उत्तर-पूर्व प्रभारी और Lok Sabha सांसद संबित पात्रा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने मणिपुर के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी और जल्द से जल्द नई Government गठन करने का आग्रह किया था.
मणिपुर में President शासन लागू होने से पहले राज्य में पूर्व Chief Minister एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन Government थी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?