चंडीगढ़, 2 सितंबर . पंजाब के सनौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा अपनी ही सरकार में बुरी तरह फंस गए हैं. पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी विधायक को ढूंढ रही है. इसके अलावा, पार्टी ने भी विधायक से दूरी बना ली है. दिग्गज नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि पार्टी स्तर पर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.
हरमीत सिंह पठान माजरा के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला से संबंधों को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था. बलतेज पन्नू ने Tuesday को प्रेस वार्ता में पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा के खिलाफ गंभीर आरोपों की पुष्टि की. पन्नू ने कहा कि पठान माजरा को हाल ही में पुलिस ने हिरासत में लिया था. उनके साथ-साथ कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया.
पन्नू ने कहा, “एक महिला ने उन पर कथित तौर पर आरोप लगाया था कि वह कई सालों से उसके साथ संबंध बना रहे हैं, उसे शादी का झांसा दे रहे हैं, लेकिन उससे शादी नहीं कर रहे हैं.”
बलतेज पन्नू ने बताया कि हरमीत सिंह पठान माजरा साल 2021 से एक महिला के संपर्क में थे. उस समय वह विधायक नहीं थे. बाद में 2022 में एमएलए बने. विधायक बनने के बाद उन्होंने दोबारा उस महिला से संपर्क किया. महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी.
आप नेता ने कहा, “जब पठान माजरा को इस बात की जानकारी मिली कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, तो उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए पानी की समस्या को मुद्दा बना लिया. महिला की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया कि अगर उन्होंने चुप्पी नहीं साधी तो उनकी फोटो और वीडियो वायरल कर दी जाएंगी.”
पन्नू के अनुसार, इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन्हें Haryana से हिरासत में लिया था, लेकिन उसके बाद से वह फरार हैं.
बलतेज पन्नू ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पार्टी स्तर पर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. आप नेता ने यह भी कहा कि पार्टी ने इस मामले में विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा का कोई समर्थन नहीं किया है.
इस मामले में विधायक पठान माजरा के वकील सग्गू ने दावा किया कि सरकार के खिलाफ बोलने के कारण यह कार्रवाई की गई है. वे (हरमीत सिंह पठान माजरा) बाढ़ की स्थिति को लेकर बोल रहे थे और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठाए थे. समाचार एजेंसी से बातचीत में वकील सग्गू ने कहा कि जिस महिला ने आरोप लगाए थे, उसने कई जगहें शिकायतें दे रखी थीं. जांच में विधायक के खिलाफ कुछ नहीं मिला.
पुलिस की थ्योरी को गलत बताते हुए विधायक पठान माजरा के वकील ने कहा कि शुरुआत में पुलिस ने अरेस्ट की जानकारी दी, लेकिन फिर खबर फैलाई गई कि वे फरार हो गए हैं. इस बारे में पुलिस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या स्थिति है.
–
डीसीएच/जीकेटी
You may also like
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया