Next Story
Newszop

राहुल गांधी को करनी चाहिए प्रधानमंत्री की तारीफ : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Send Push

गाजियाबाद, 11 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की है. कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह बहुत अच्‍छी बात है, लेकिन यह बात राहुल गांधी को अच्‍छी नहीं लगी होगी. हालांकि तारीफ तो राहुल गांधी को भी करनी चाहिए थी.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे विपक्ष में वही एक ऐसे नेता हैं जो इस संकट के दौर में देश के साथ खड़े रहे. देश की एकता को मजबूत करने का काम ओवैसी ने किया है.

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. पी. चिदंबरम ने एक लेख में मोदी सरकार की नीति और सेना के युद्ध कौशल की तारीफ की है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन पर कहा कि पाकिस्तान के इतिहास को देखते हुए उस पर यकीन नहीं किया जा सकता. पाकिस्तान धोखा देने वाला देश है. उन्होंने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को सिंदूर की ताकत, रंग और शौर्य से अवगत करा दिया है. पाकिस्तान जिस तरीके से दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया है, उसका पूरा श्रेय देश की सेनाओं और नरेंद्र मोदी की सरकार को जाता है.

अमेरिका की सीजफायर में मदद के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी देश एक-दूसरे से जुड़े हैं और युद्ध कोई भी नहीं चाहता. अगर अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में मदद की पहल की तो भारत भी कई बार दूसरे देशों में हो रहे युद्ध में मध्यस्थता कर चुका है. उन्होंने कहा कि जहां तक भारत और पाकिस्तान का मसला है, दोनों देशों के बीच एक बात स्पष्ट है कि पाकिस्तान एक दगाबाज और धोखेबाज देश है.

उन्होंने कहा कि अब चारों तरफ शांति हो रही है, यह अच्छी बात है. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को बधाई दी है.

एएसएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now