New Delhi, 15 अक्टूबर . Pakistan और अफगान तालिबान प्रशासन Wednesday को स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे (13:00 जीएमटी) से 48 घंटों के लिए अस्थायी युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. इस्लामाबाद ने यह जानकारी पड़ोसी देशों के बीच फिर से शुरू हुई लड़ाई के बाद दी है.
Pakistan के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि Pakistan और अफगानिस्तान दोनों बातचीत के जरिए इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान निकालने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे.
मंत्रालय ने आगे कहा कि इस अवधि के दौरान, दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के जरिए इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान निकालने के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास करेंगे.
सुरक्षा सूत्रों के हवाले से ‘हम न्यूज’ ने बताया कि Pakistan ने अफगानिस्तान के कंधार और काबुल में अफगान तालिबान और ख्वारिज तत्वों के ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें कई तालिबान बटालियन मुख्यालय नष्ट हो गए.
Wednesday को ही एक्स पोस्ट में अफगान तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने Pakistanी सेना पर अफगानिस्तान पर “हल्के और भारी हथियारों” से गोलीबारी करके सीमा पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाया, जिसमें 12 नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.
दूसरी ओर Pakistan ने अपने दावों में अफगान तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.
वहीं, Pakistanी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अफगान तालिबान लड़ाकों ने 15 अक्टूबर को स्पिन बोल्डक में चार अलग-अलग जगहों पर हमले किए. Pakistanी सुरक्षा बलों ने प्रभावी और जोरदार जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 15 से 20 तालिबान लड़ाके मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
आईएसपीआर ने कहा कि कुर्रम में आतंकवादियों ने 14-15 अक्टूबर की रात को Pakistanी सीमा चौकियों पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया. जवाबी कार्रवाई में दुश्मन के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा; आईएसपीआर ने आठ आतंकवादी चौकियों और छह टैंकों के नष्ट होने की सूचना दी और कहा कि लगभग 25 से 30 हमलावर मारे गए.
सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया कि Pakistan ने झड़प शुरू की थी और ऐसे आरोपों को झूठा और भ्रामक प्रचार बताया. इस बीच अफगान तालिबान ने एक फुटेज भी जारी किया जिसमें ड्रोन अटैक कर Pakistanी चौकियों को तबाह होते देखा गया.
दोनों देशों के बीच झड़पें 11 और 12 अक्टूबर की रात को शुरू हुईं, जब काबुल ने इस्लामाबाद पर उसी हफ्ते अफगानिस्तान पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया.
–
केआर/
You may also like
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले करोड़ों की संपत्ति की भाई के नाम, आखिर क्यों किया ऐसा?
विशेषज्ञों ने आईफोन 17 सीरीज से दीयों और मोमबत्तियों के त्योहार दिवाली के फोटोग्राफ क्लिक करने के दिए टिप्स
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज` की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?? लड़का: अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है.. पढ़ें आगे
Virat Kohli's Cryptic Post Goes Viral : आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब…विराट कोहली की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल