Mumbai , 29 सितंबर . India ने Dubai में Sunday को Pakistan के खिलाफ ‘एशिया कप 2025’ के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत पर रोहित शर्मा के बचपन के क्रिकेट कोच दिनेश लाड को भारतीय टीम पर गर्व है.
कोच दिनेश लाड ने से कहा, “तिलक वर्मा की पारी शानदार रही. मुझे लगता था कि रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर में कमियां देखने को मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तिलक और संजू की साझेदारी ने टीम को स्थिरता दी. गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और Pakistan को दबाव में रखा. एक वक्त लग रहा था कि Pakistan 170-180 रन बना लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं करने दिया.”
भारतीय टीम ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद Pakistan का पलड़ा भारी नजर आने लगा था, लेकिन अंत में जीत India की हुई.
कोच ने कहा, “पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद India की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारियों ने टीम को जीत दिलाई. भारतीय खिलाड़ियों ने बिना दबाव के खेला और खिताब अपने नाम किया. हमने फाइनल से पहले भी Pakistan को दो मुकाबलों में हराया था. ऐसे में दबाव Pakistan पर था.”
खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया और टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही वापस लौटी.
कोच दिनेश लाड ने कहा, “एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लेकर बहुत गलत किया है.”
India ने Sunday को एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. Pakistanी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई. इस टीम के लिए फखर जमां ने 46 रन बनाए, जबकि साहिबजादा फरहान ने 57 रन की पारी खेली.
इसके जवाब में India ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन की पारी खेली.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Trump के शांति दूत बनने के जतन के बीच भारत उठा रहा है ये बड़ा कदम, अमेरिकी राष्ट्रपति को लग सकता है झटका
पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी और वेदांद त्रिवेदी के शतक के सामने कांगारुओं ने टेक दिए घुटने, पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता
राजमा खाने से होते है ये` 17` बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ