बीजिंग, 6 अक्टूबर . 5 अक्टूबर को संपन्न हुए 2025 विश्व टेबल टेनिस ( डब्ल्यूटीटी) चाइना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में चीनी टीम ने अपनी दबदबा दिखाते हुए पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल- सभी पांचों वर्गों के खिताब जीतकर कमाल कर दिया.
पुरुष एकल खिताब इस बार वांग छूछिंग के नाम रहा, जबकि महिला एकल के विजेता वांग मानयू बने. इस दमदार प्रदर्शन से चीन ने अपनी टेबल टेनिस में वैश्विक श्रेष्ठता को एक बार फिर स्थापित किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव