ठाणे, 6 नवंबर . Maharashtra के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि राज्य के उपChief Minister और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पिछले तीन से चार वर्षों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Government महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई नई योजनाओं पर काम कर रही है.
सरनाईक ने बताया कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए एक नौ मंजिला आवासीय इमारत बनाने की योजना तैयार की गई है. इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसमें 400 कमरे बनाए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि यह ठाणे कारपोरेशन का पहला ऐसा प्रकल्प है, जो महिलाओं को रहने और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएगा. राज्य Government चाहती है कि हर महिला सशक्त बने और किसी भी स्तर पर न्याय से वंचित न रहे.
सरनाईक ने उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे और उनके बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी. ठाकरे ने आरोप लगाया था कि राज्य Government ने किसानों की अनदेखी की है और अब तक राहत पैकेज किसानों तक नहीं पहुंचा. इस पर सरनाईक ने कहा कि महायुति Government द्वारा घोषित राहत पैकेज किसानों के बैंक खातों में जमा किया जा रहा है. उन्होंने बताया, “कई जिलों में तकनीकी कारणों से कुछ किसानों तक राशि अभी नहीं पहुंची है, लेकिन राज्य Government ने जिलाधिकारियों को पर्याप्त फंड जारी कर दिया है ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे.”
सरनाईक ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “जब किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब ठाकरे नहीं पहुंचे. अब चुनाव के वक्त वे मराठवाड़ा का दौरा कर रहे हैं. दीपावली के समय वे अपने भाई के घर पर फल खाने में व्यस्त थे, जबकि एकनाथ शिंदे ने जनता के बीच जाकर दीपावली मनाई और लोगों को अनाज व कपड़े बांटे. ऐसा नेता ही जनता का सच्चा प्रतिनिधि होता है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




