मुंबई, 11 मई . स्टैंडअप कमीडियन और सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी ने मदर्स डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी मां को मिस कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं ठीक और बेहतर हूं मां. मेरे साथ सब है, दुआ है. दुआ है आप अच्छी जगह हों. सभी को हैप्पी मदर्स डे.”
कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में मुनव्वर ने बताया था कि उनका बचपन काफी तंगी में गुजरा. उनके परिवार पर काफी कर्ज था, जिस वजह से उनकी मां ने सुसाइड कर लिया था.
मुनव्वर के अलावा मदर्स डे पर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए. वह ऐसे दर्द से गुजरी है, जो दूसरों को तोड़ सकता है. उसने वो नींद की कमी झेली है, जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है. उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा. न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत.”
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!”
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे.”
ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं.”
–
एमटी/एबीएम
You may also like
फरीदाबाद : तांत्रिक के कहने पर महिला ने बच्चे को नहर में फेंका
विहिप के केंद्रीय महामंत्री 13 को पहुंचेंगे रांची, कई बैठकों में होंगे शामिल
दून पुलिस ने पकड़े 60 संदिग्ध, थाने में पूछताछ
India-Pakistan ceasefire: गुजरात के 8 एयरपोर्ट तुरंत फिर से शुरू, भुज से राजकोट तक उड़ानें बहाल
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित और विराट के बाद मोहम्मद शमी भी संन्यास की ओर