Bhopal , 15 अगस्त मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखा है भारत की शक्ति और सामर्थ्य को. राजधानी Bhopal के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
Chief Minister मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस मौके पर Chief Minister मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रदेश के नाम दिए अपने संदेश में कहा भारत की स्वतंत्रता की यात्रा में अनगिनत बलिदानियों का त्याग और समर्पण शामिल है. स्वतंत्रता दिवस पर सभी ज्ञात, अज्ञात राष्ट्रीय प्रेमियों के स्मरण और उन्हें आदरांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है.
Chief Minister मोहन यादव ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए चलाए गए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से विश्व ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य दोनों देखी है. युद्ध में नई तकनीक को अपनाने की बात हो या सेना को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने का काम हो, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भारत की एकता पर कुदृष्टि डालने वालों को समझा दिया कि जिस भाषा में जो समझे, वह भाषा बोलेंगे.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 11 वर्ष हमारे सबके सामने हैं. 11 वर्षों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांतों से प्रेरित होकर जन-केंद्रीय, समावेशी और सर्वांगीण प्रगति को प्राथमिकता दी गई. भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है; वर्तमान में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आगामी समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके अलावा कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति हुई, और नारी शक्ति वंदन योजना से 33 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल की गई. आत्मनिर्भर भारत कोई साधारण नारा नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों का अटल संकल्प है.”
उन्होने आगे कहा, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रति समर्पण से ही पूरा होगा. देशवासियों को अपना सामर्थ्य पहचानने की आवश्यकता है. Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश उन करोड़ों भारतीय वासियों के साथ उस संकल्प को पूर्ण करने का माध्यम बन रहा है जिस सपने को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत कहते हैं. स्वदेशी को स्वीकारें स्वदेशी का प्रसार करें, भारत की आत्मा में बसा स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का मंत्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल किया. प्राकृतिक खेती से लेकर सेमीकंडक्टर तक, अंतरिक्ष अनुसंधान से लेकर स्वदेशी युद्ध पोत के निर्माण तक भारत को नवाचार और उत्पादन की अग्रिम पंक्तियां खड़ा करता है.
Chief Minister यादव ने मध्य प्रदेश में युवा, किसान, गरीब और महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सिलसिलेवार जिक्र किया. साथ ही युवाओं को रोजगार मिले इसकी कोशिशें जारी हैं. सरकारी नौकरियों के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी चर्चा की. राज्य में प्रति व्यक्ति की आय में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आवास योजना के आवास मिल रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है. लाडली बहना योजना के तहत दीपावली की भाईदूज से 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.
–
एसएनपी/केआर
You may also like
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'
भारत क्रिटिकल मिनरल में आत्मनिर्भरता के लिए 1,200 से ज्यादा साइट्स पर चला रहा अन्वेषण अभियान : प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी की बड़ी घोषणा: हर युवा को मिलेंगे 15,000 रुपये, जानें कैसे!
एसएंडपी ग्लोबल का भारत की रेटिंग को अपग्रेड करना आश्चर्य की बात नहीं : एसबीआई रिसर्च
इसे जीरे के पानी में मिलाकर पिएंगे तो यूरिक एसिड घुल जाएगा और जोड़ों का दर्द ठीक हो जाएगा!