Next Story
Newszop

इजरायल और जापान के राजदूतों की रक्षा सचिव से मुलाकात, भारत के साथ जताई एकजुटता

Send Push

नई दिल्ली, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को जापान और इजरायल के राजदूतों ने नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से अलग-अलग मुलाकात की और भारत के साथ एकजुटता की बात कही.

इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने भारत के प्रति इजराइल का समर्थन व्यक्त किया. जापान के राजदूत केइची ओनो ने आतंकवाद की निंदा करते हुए भारत के साथ अपनी एकता व्यक्त की है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ओनो केइची ने शुक्रवार को रक्षा सचिव से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस बैठक के दौरान जापान के राजदूत ने हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की.

इस दौरान, दोनों पक्षों ने जापान और भारत के बीच चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की. भारत और जापान अपने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों देश अपने रिश्तों को और बेहतर एवं विस्तारित करने के नए अवसरों पर काम कर रहे हैं.

इजराइल के राजदूत ने भी शुक्रवार को नई दिल्ली में रक्षा सचिव से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी अहम रही. इजरायल के राजदूत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने भारत के प्रति इजराइल के समर्थन की पुष्टि की. साथ ही, भारत-इजरायल मैत्री एवं रक्षा सहयोग पर भी बात हुई. भारत और इजराइल के बीच रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग पर भी चर्चा की गई.

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या की. अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जापान और इजरायल समेत दुनिया के तमाम देश इस हमले की निंदा कर रहे हैं. इस हमले के बाद इलाके में सेना ने घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे. यहां उन्होंने सेना की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी की हैं.

जीसीबी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now