गोरखपुर, 17 सितंबर . जनपद गोरखपुर के थाना पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी गांव में हुई घटना के बाद Police ने कार्रवाई तेज कर दी है. Wednesday को Police के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी गोरखपुर, राजकरण नैय्यर ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश में Police टीमें जुटी हैं. वरिष्ठ Police अधीक्षक ने बताया कि गांववालों ने घटना में शामिल आरोपी अजब हुसैन को पकड़ लिया था, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं फरार आरोपी रहीम को Police ने कुशीनगर Police की मदद से संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के दौरान रहीम ने Police टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ हुई Police कार्रवाई में उसे गोली लगी. घायल होने के बाद Police ने उसे काबू कर लिया. इसके अलावा, दो अन्य आरोपी, छोटू और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. Police के मुताबिक, इस मामले में अभी तक पहचाने गए दो अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है. उन्हें पकड़ने के लिए पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. एसएसपी ने बताया कि अब तक चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और आगे की विवेचना जारी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे-जैसे जांच में प्रगति होगी, सबको अवगत कराया जाएगा.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण महुआ चापी में बीती रात एक युवक की मौत हो गई है. इससे नाराज ग्रामीण वासियों ने Tuesday को काफी बवाल किया. Police पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई लोगों को चोट आई है. इस मामले का Chief Minister योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी Tuesday रात गोरखपुर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एडीजी ने पीड़ित परिवार से बात की और आरोपितों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने Police अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली.
ज्ञात हो कि गोरखपुर के पिपराइच इलाके में Monday देर रात पशु तस्करों ने एक वारदात को अंजाम दिया. गोरखपुर के वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैय्यर ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चापी टोला में हमको सुबह तीन बजे एक सूचना प्राप्त हुई थी. गांव में दो पिकअप से पशु तस्कर आए थे. गांव के लोगों ने उनका पीछा किया, जिसमें एक गाड़ी गांव में फंस गई जिससे तस्कर भाग निकले. दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया. उस युवक को गाड़ी के तस्करों ने अपने साथ ले लिया और पिकअप से धक्का दे दिया जिस कारण उसके सिर पर चोट आ गई, इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिवार ने जो तहरीर दी है उसी आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि गोली मारी गई है, लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. जो भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा. इस मामले में कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एक पशु तस्कर गांव वालों के हाथ लगा था, जिसे चोटें आई हैं और उसका इलाज कराया जा रहा है.
–
विकेटी/एएस
You may also like
ICG Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यहां भेजना होगा फॉर्म
यूएन में महिलाओं के मुद्दे पर पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग, भारत ने दिलाई बांग्लादेश में 'सामूहिक बलात्कार और नरसंहार' की याद
दिल्ली में बैठकर विदेशी नागरिकों से ठगी, ईडी ने नोएडा समेत 15 जगहों पर मारी रेड
भारत का ऑफिस मार्केट 2025 की तीसरी तिमाही में 1 अरब वर्ग फुट के पार पहुंचा : रिपोर्ट
ईशा कोप्पिकर की 'रॉकेटशिप' का ट्रेलर रिलीज, बोलीं-हर सपने को एक धक्का चाहिए