आसनसोल, 23 अगस्त . पश्चिम बंगाल के अभिनव साव ने कजाकिस्तान आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. टीम इवेंट में भी अभिनव ने गोल्ड जीतने में अहम भूमिका निभाई है.
अभिनव की सफलता से उसके परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल है.
से बात करते हुए अभिनव के पिता रूपेश साव ने कहा, “वह 2018 से ही राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है. 2018 में वह पहली बार 10 साल की उम्र में जूनियर वर्ग का राष्ट्रीय चैंपियन बना था. 2022 में उसने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी में देश के लिए पदक जीता था. अब तक वह 14 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुका है.”
उन्होंने कहा कि जब मैच चल रहा था तो हम सभी चिंता में थे, लेकिन उसकी जीत के बाद अच्छा लग रहा है. Chief Minister ममता बनर्जी ने भी उसे बधाई दी. 2018 के बाद दूसरी बार उसे State government द्वारा सराहा गया. आगे भी सरकार से सहयोग की उम्मीद करते हैं.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने भी अभिनव को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “आसनसोल के हमारे अभिनव शॉ ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बंगाल का नाम रोशन किया है. मैं अभिनव को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और स्नेह देती हूं. मैं उनके माता-पिता, परिवार और मित्रों को भी बधाई देती हूं और अभिनव के भविष्य की सफलता की कामना करती हूं.”
आसनसोल के सेंट विंसेंट टेक्निकल एंड हाई स्कूल के छात्र अभिनव का जन्म 2008 में हुआ था. इसी साल बीजिंग में हुए ओलंपिक में भारत के लिए अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर शूटिंग वर्ग में गोल्ड जीता था. यह देश के लिए ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला गोल्ड था. अभिनव का नाम अभिनव बिंद्रा के नाम पर ही रखा गया है. वह भी बिंद्रा की तरह देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहते हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने श्री रामलला के दर्शन किए
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चौकियाें में आरोपितों से नहीं होगी पूछताछ : जेसीपी