आइजोल, 10 नवंबर . मिजोरम के Chief Minister लालदूहामा ने कहा कि मिजोरम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्य कृषि एवं पशुधन पर बड़ी मात्रा में निर्भर हैं, इसलिए पशुपालन और प्रबंधन से जुड़े ज्ञान और कौशल सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं.
कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हसबेंड्री के 27वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए Chief Minister ने कहा कि मिजोरम और पूर्वोत्तर के अधिकांश लोग आजीविका के लिए कृषि और विशेष रूप से पशुधन पालन पर निर्भर हैं. ऐसे में इस कॉलेज की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसानों और कृषि क्षेत्र को सहयोग देने वाले प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करता है.
मिजोरम के सेलेसिह स्थित यह कॉलेज, मणिपुर के इम्फाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीन है.
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में कीटनाशक अवशेष विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया गया. यह प्रयोगशाला स्वच्छ और सुरक्षित कृषि उत्पाद सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Chief Minister ने कहा कि सेलेसिह का वेटरनरी कॉलेज सिर्फ मिजोरम ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षण केंद्र है. उन्होंने कॉलेज की 27 वर्षों की सफल प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
लालदूहामा ने शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने समर्पित कार्य को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रों से उपलब्ध अवसरों का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की.
नई प्रयोगशाला के बारे में उन्होंने कहा कि यह अखिल भारतीय कीटनाशक अवशेष परियोजना के अंतर्गत शोध कार्यों में तो मदद करेगी ही, साथ ही किसानों को भी लाभ पहुंचाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि मिजोरम के कृषि उत्पाद स्वच्छ और सुरक्षित हों. यह सुविधा शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी होगी.
उन्होंने इसे मिजोरम में अधिक स्वास्थ्यकर और टिकाऊ कृषि पद्धतियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. वर्तमान में कॉलेज में 440 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. 1997 में स्थापना के बाद से यह कॉलेज 891 बीवीएससी एवं एएच स्नातक, 378 स्नातकोत्तर और 15 पीएचडी स्कॉलर तैयार कर चुका है.
अखिल भारतीय कीटनाशक अवशेष परियोजना 1985 में India Government द्वारा स्वच्छ और सुरक्षित कृषि उत्पाद सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई थी. 2010 में सेलेसिह के वेटरनरी कॉलेज को पूर्वोत्तर क्षेत्र के एक केंद्र के रूप में शामिल किया गया.
2019 में इस सुविधा के विस्तार एवं उन्नयन के लिए कॉलेज को मिजोरम Government के माध्यम से आरकेवीवाई योजना के तहत 11.80 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ और राज्य Government ने इसके पूरा होने तक समर्थन जारी रखा.
–
डीएससी
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, यहां कॉल कर ले सकते हैं ताजा अपडेट

Jammu Kashmir and Punjab Bypoll LIVE: जम्मू-कश्मीर और पंजाब की इन सीटों पर उपचुनाव जारी, जानें अपडेट्स

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए

इतने करोड़ के संपत्ति छोड़कर गए हैं Dharmendra, एक फिल्म के लिए लेते थे इतनी फीस, जानें उनसे जुड़ी ये बातें




