Patna, 2 सितंबर . बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi को लेकर कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा और इसके सहयोगी दलों ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला है.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए से कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पार्टी के लोग पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, इससे पूरा देश आहत है. पीएम मोदी के साथ बिहार की माता-बहनें इस बदसलूकी का बदला लेने के लिए तैयार हैं.”
मंत्री अशोक चौधरी ने भी इसे व्यक्तिगत और भावनात्मक चोट बताते हुए कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि किसी ने भगवान को नहीं देखा, लेकिन माता-पिता ही असली देवता होते हैं. जिन्होंने हमें जन्म दिया, संस्कार दिए, उनका अपमान किसी भी व्यक्ति को आहत करेगा. Prime Minister भी एक इंसान हैं, उन्हें दुख होना स्वाभाविक है.”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “राहुल गांधी को इस शर्मनाक घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. लेकिन, इसके बजाय उनका इकोसिस्टम इसे सही ठहराने में लगा है. यह कांग्रेस की नीच राजनीति को दर्शाता है.”
वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “यह दुर्भावना और पतनशील सोच का परिणाम है. ऐसे बयान केवल खुद को नुकसान पहुंचाने वाला है. जब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है, तब इस तरह के बयान सामने आते हैं. इनका पतन तय है.”
मंत्री संजय निषाद ने इस घटनाक्रम को भारतीय सभ्यता के विरुद्ध बताते हुए कहा, “यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती है, जहां ऐसे अपशब्दों की कोई जगह नहीं. जो Prime Minister के खिलाफ ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, वह देश की अन्य माताओं, बहनों और बेटियों का क्या सम्मान करेंगे? यही कारण है कि जनता ने इन्हें सत्ता से दूर रखा है और आगे भी रखेगी.”
इस पूरे विवाद ने सियासी गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है. जहां एक ओर भाजपा इसे कांग्रेस और राजद की ‘घटिया राजनीति’ करार दे रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष अभी तक इस मामले पर खुलकर सफाई नहीं दे पाया है.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
आज खुले Austere Systems IPO का GMP 27% पार, प्राइस बैंड 52-55 रुपये, निवेश के पहले जानें हर जरूरी डिटेल
`शादी` के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन
IPO मार्केट में तेजी: Urban Company और boAt सहित 13 कंपनियों को आईपीओ लाने की हरी झंडी
`खून` की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
एटा में जीएसटी रिफंड घोटाला, 5 फर्मों और 3 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज