Mumbai , 13 अक्टूबर . Actress और नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने हाल ही में एक शानदार नृत्य प्रदर्शन के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने इस खास मौके पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुधा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे एक मंच पर भावपूर्ण नृत्य करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने दिल की बात फैंस के साथ साझा की और सरोज खान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
सुधा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कल मुझे यह सम्मान और सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं मैडम सरोज खान जी के कोरियोग्राफ किए गाने पर डांस कर सकूं. यह शानदार आयोजन ‘मैं हूं Bollywood’ में था, जिसका आयोजन मैथिल कोटनीस ने किया था और अनिता जी ने इसका समन्वय किया था. सरोज मैम, आपकी बहुत याद आती है.”
‘मैं हूं Bollywood’ कार्यक्रम में सुधा की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके डांस में भावनाओं और ऊर्जा का अनोखा संगम देखने को मिला, जो सरोज खान की कोरियोग्राफी की विशेषता रही है. सुधा ने अपने प्रदर्शन के जरिए सरोज के कालजयी गीतों को जीवंत कर दिया.
Actress सुधा चंद्रन ने ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कस्तूरी’, ‘कहीं किसी रोज’ जैसे सीरियल में अपने किरदार से घर-घर में जगह बनाई थी. वह एक शानदार डांसर हैं. उन्होंने 3 साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में रिलीज हुई फिल्म मयूरी से की थी. इस फिल्म की खास बात यह थी कि यह फिल्म सुधा चंद्रन की जिंदगी पर ही आधारित थी. फिल्म को तेलुगु में रिलीज किया गया था और बाद में इसे तमिल और मलयालम में डब किया गया था. हिंदी में भी इसका रीमेक बना था, जिसका नाम ‘नाचे मयूरी’ था.
सरोज खान Bollywood की पहली महिला कोरियाग्राफर थीं. उनका निधन 3 जुलाई 2020 को कार्डियक अरेस्ट से हो गया था. पहले उनका नाम निर्मला नागपाल था. हिंदू परिवार में जन्मी निर्मला नागपाल ने बाद में इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था.
–
एनएस/वीसी
You may also like
मुख्यमंत्री ने कुशल संगठनकर्ता दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल को जयंती पर किया नमन
क्या रोज़ साबुन से नहाना सही है? जानें स्किन एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं
भारत बनाम वेस्टइंडीज : दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत, टीम इंडिया ने किया सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप
एनडीए में जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: दिलीप जायसवाल
सुबह की सही शुरुआत: दिनभर एनर्जी और पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें