Mumbai , 5 अक्टूबर . Bollywood Actor अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं. बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को Mumbai के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुई शूरा ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया.
हालांकि, अरबाज या शूरा खान ने अभी तक social media पर इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्टों ने खान परिवार के नए सदस्य के आने की पुष्टि की है.
इससे पहले अरबाज खान के भाई सोहेल खान का एक वीडियो Sunday को सामने आया था, जिसमें वह अस्पताल में अपने भाई से मिलने जाते दिखाई दे रहे थे. बताया जा रहा है कि अभी शूरा खान को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.
29 सितंबर को अरबाज खान के घर पर शूरा खान की गोद भराई का समारोह आयोजित किया गया था. इस खास समारोह में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए, जिनमें भाई सलमान खान और सोहेल खान, सोहेल के बेटे निर्वाण खान, बहन अर्पिता खान और यूलिया वंतूर शामिल थे.
इस फंक्शन में Actress निया शर्मा, जन्नत जुबैर और गौहर खान को भी देखा गया था. social media पर शूरा खान की गोद भराई की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं. इस साल जून में अरबाज खान ने शूरा के गर्भवती होने की खबर की पुष्टि की थी.
अरबाज खान 25 साल बाद दूसरी बार पिता बने हैं. उन्हें अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से एक बेटा, अरहान खान है. बेटी के आने से खान परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि यह खान परिवार की पहली बेटी है.
बता दें कि अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात फिल्म ‘Patna शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जहां शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट थीं. इसके बाद वे एक-दूसरे को डेट करने लगे और दिसंबर 2023 में Mumbai में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली. यह अरबाज की दूसरी शादी है.
इससे पहले उन्होंने Actress मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. 2017 में अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ था. अलग होने के बाद भी वह दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता
खादी उत्सव 2025 में कॉलेज के छात्रों ने पेश किया फैशन शो
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घुमंतू और विमुक्त जातियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन
राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने निकाला पथ संचलन, शस्त्र पूजन
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा