Mumbai , 30 अक्टूबर . Maharashtra की Government ने किसानों को राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. किसानों की कर्जमाफी को लेकर Government ने उच्चाधिकार समिति गठित करने का फैसला लिया है.
Maharashtra Government की ओर से यह निर्णय किसान नेता और विधायक बच्चू कडू के हालिया आंदोलन के बाद लिया गया है. किसान नेता के आंदोलन को देखते हुए, जिसके चलते Government को किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करना पड़ा.
Government की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष Chief Minister के प्रमुख आर्थिक सलाहकार और मित्रा समूह के सीईओ प्रवीण परदेशी होंगे. साथ ही, समिति में कुल 9 सदस्य होंगे, जिनमें महसूल, वित्त, कृषि, सहकार और विपणन विभागों के अपर मुख्य सचिव, साथ ही Maharashtra राज्य सहकारी बैंक और बैंक ऑफ Maharashtra के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं.
Government ने समिति को 6 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. यह समिति किसानों की कर्जमुक्ति के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन सिफारिशें तैयार करेगी.
बता दें कि Maharashtra में कई जिलों में किसान सड़क पर उतर गए हैं और ट्रैक्टर मार्च के जरिए वे Government के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस आंदोलन की अगुवाई बच्चू कडू कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में शुरू हुआ यह मार्च अब पूरे राज्य में फैल चुका है. आंदोलन कर रहे किसानों की प्रमुख मांग में एमएसपी की गारंटी और कर्जमाफी शामिल है.
किसानों के इस आंदोलन में बच्चू कडू मुखरता से आगे आए हैं. कडू का कहना है कि प्रदेश Government ने किसानों से कई वादे किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया है. कडू की मानें तो किसानों की प्रमुख मांग पूर्ण कर्जमाफी, एमएसपी की कानूनी गारंटी, सोयाबीन की खरीद एनएएफईडी से कराना और भावांतर योजना को लागू कराना है.
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like
 - आरएसएस पर पाबंदी लगनी चाहिए... सरदार पटेल के लेटर का जिक्र कर खरगे ने क्यों कहा ऐसा
 - 'जिद्दी इश्क' टीजर: स्कूल की टीनेज बंगाली बच्ची जिसे टीचर से हो गया है बेहिसाब इश्क, खूनी होनेवाला है इसका अंत
 - बुरी तरह फेल हुई ट्रंप की पॉलिसी, चीन के आगे झुकना ही पड़ा, लेकिन...
 - Rajasthan High Court को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां का सर्च अभियान जारी
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ




