बेंगलुरु, 21 अगस्त . कर्नाटक विधान परिषद ने Thursday को ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस (संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी. यह विधेयक हाल ही में विधानसभा में पारित हो चुका था. उपChief Minister ने इस विधेयक को उच्च सदन में पेश किया. उपChief Minister बेंगलुरु विकास विभाग के प्रभारी हैं. वहीं, संक्षिप्त चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया.
विधेयक पेश करने के बाद उपChief Minister ने कहा कि यह संशोधन यह सुनिश्चित करता है कि ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण संविधान के 74वें संशोधन के तहत स्थानीय निगमों के कामकाज में हस्तक्षेप न करे.
उन्होंने बताया कि यह कदम निगमों की स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. इस दौरान सदस्य गोविंदराजू, टी.ए. सरवण और एच.एस. गोपीनाथ के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “सरकार और निगमों में अलग-अलग राजनीतिक दल सत्ता में हैं. यह संशोधन यह गारंटी देता है कि सरकार निगमों पर दबाव नहीं डालेगी.”
उन्होंने वार्ड पुनर्गठन के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला. उपChief Minister ने बताया, “2011 की जनगणना के अनुसार, हर वार्ड में लगभग 18,000 लोग थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 30,000 हो गई है. जब निगमों में नए क्षेत्र जोड़े जाएंगे, तो स्थानीय सदस्यों की राय ली जाएगी.”
उपChief Minister ने जोर देकर कहा कि यह संशोधन शहर के विकास में सभी पक्षों की भागीदारी को बढ़ावा देगा. विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने सुझाव दिए, जिन्हें भविष्य में ध्यान में रखा जाएगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कदम बेंगलुरु के बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या दबाव से निपटने के लिए जरूरी माना जा रहा है. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य बेंगलुरु के शहरी प्रशासन को और प्रभावी बनाना है. इससे निगमों को अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिलेगी.
बता दें कि बेंगलुरु के नागरिकों में इस विधेयक को लेकर उत्साह है, क्योंकि इससे शहर की बुनियादी सुविधाओं और शहरी नियोजन में सुधार की उम्मीद जगी है. साथ ही, सरकार का दावा है कि यह कदम बेंगलुरु को एक बेहतर और व्यवस्थित महानगर बनाने की दिशा में अहम होगा. अब यह विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
लापता युवक का शव गंग नहर के मोहम्मदपुर झाल में मिला
हरित ऊर्जा को प्रतिबद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मप्र बन रहा आकर्षण का केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
RTI Portal- क्या RTI पोर्ट का सर्वर डाउन हैं, तो अपने सवालों का जवाब यहां से पाएं
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपायˈˈ ऐसे करें इसक उपयोग