New Delhi, 2 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच Sunday को नवी Mumbai स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में महिला विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी भारतीय टीम उठाएगी. देश के अलग-अलग स्थानों पर India की जीत के लिए हवन भी किए गए.
Mumbai के एक फैन ने से कहा, “इस मैच में हम India के जीतने की दुआ कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा. India जरूर इस विश्व कप में इतिहास रचेगा. जेमिमा रोड्रिगेज से एक बार फिर उम्मीदें हैं.”
Mumbai से एक अन्य फैन ने कहा, “स्मृति मंधाना मेरी पसंदीदा खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि आज वह शतक लगाएंगी. India निश्चित तौर पर इस फाइनल को अपने नाम करेगा.”
सूरत की युवा महिला क्रिकेटर ने कहा, “हमें जीत की उम्मीद है. राधा यादव और हरमनप्रीत कौर मेरे लिए आदर्श हैं. मैं चाहती हूं कि यह दोनों खिलाड़ी आज अपना शत प्रतिशत दें. हमारी बल्लेबाजी शानदार है.”
Bengaluru के फैन ने कहा, “जिस तरह से हमारी महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इतनी आसानी से हराया, वह अविश्वसनीय था. मैं अपनी सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हमने अपनी महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनते देखने के लिए हवन किया है. हमें उम्मीद है कि India ही इस फाइनल को जीतेगा.”
साउथ अफ्रीका और India के बीच खेले जाने वाले खिताबी मैच पर अनंतनाग के क्रिकेट फैन ने कहा, “India के फाइनल में पहुंचने पर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि हमने अतीत में कई बार असफलताएं देखी हैं, लेकिन जेमिमा की बदौलत India फाइनल में पहुंचा. मुझे उम्मीद है कि खिताब India जीतेगा.”
Samajwadi Party के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मैं फाइनल में पहुंचने के लिए महिला टीम को बधाई देता हूं. हमारे देश में महिलाओं को देवी का दर्जा मिला है. यह वीरांगनाओं का देश रहा है, जिन्होंने बेहद मजबूती के साथ 1857 की लड़ाई लड़ी. हमारे देश की महिलाओं ने देश का मान बढ़ाया है. मैं भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
बिहार Government में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, “मैं टीम इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देती हूं. यह गर्व की बात है कि हमारी बेटियां फाइनल में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि वे जीतेंगी और देश को जश्न मनाना का मौका देंगी.”
–
आरएसजी
You may also like

आज का कुंभ राशिफल 4 नवंबर 2025 : सोच-समझकर लें फैसले, मिलेगा आर्थिक लाभ

जोहरान ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क को नहीं दूंगा फंड, मेयर चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान, क्या मतदाता बदलेंगे मन!

आज का मकर राशिफल 4 नवंबर 2025 : जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव, रखना होगा धैर्य

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर




