New Delhi, 29 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में India को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “नीतीश कुमार रेड्डी पहले 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. यह ऑलराउंडर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान लगी बाईं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहा था, लेकिन अब उन्हें गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई है, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.”
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच Wednesday से 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने मनुका ओवल में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार खेलते नजर आ रहे हैं. हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर को भी पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ा है.
India की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. उनके अलावा, प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है.
वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में इस हार का बदला लेने उतरी है. सीरीज के शेष मुकाबले 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को क्रमश: मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे.
–
आरएसजी
You may also like
 - फिर निरहुआ, कंगना क्या हैं? खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने पर लालू की बेटी रोहिणी ने पूछा सियासी सवाल, जानें
 - शामली में बाबा समनदास मंदिर का होगा निर्माण, सांसद निधि से 10 लाख रुपये... SP MP इकरा हसन का ऐलान
 - Municipality Recruitment Scam: कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन, नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 जगह छापेमारी, 3 करोड़ कैश जब्त
 - इंदौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो कंपनियों की 1.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क
 - महिला वर्ल्ड कप: जेमिमाह के तूफानी शतक से फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया




