कुल्लू, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है. बुधवार को कारगिल वॉर हीरो एवं रिटायर्ड बिग्रेडियर विशाल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे निर्दोष और निहत्थे लोगों पर किया गया कायराना हमला बताया. उनके मुताबिक यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीर में हाल ही में बहाल हुई शांति पर सीधा हमला है.
उन्होंने कहा, “यह हमला बाकी आतंकी घटनाओं से बिल्कुल अलग है. आमतौर पर आतंकी सुरक्षा बलों या सेना को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस बार एक दूर-दराज के इलाके में केवल पर्यटकों को निशाना बनाया गया, ताकि यह घटना अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आए. साथ ही यह ऐसे समय पर हुआ, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं.”
उन्होने कहा, “इस हमले के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भारत में अमन और शांति की बात झूठी है और देश का माहौल अब भी अस्थिर है. यह एक सोची-समझी साजिश है ताकि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा सके.”
ब्रिगेडियर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, “इस हमले में विशेष रूप से एक धर्म को टारगेट किया गया, जिससे यह दिखाया जा सके कि भारत में हिंदू-मुस्लिम तनाव चरम पर है.”
उन्होंने इस साजिश के पीछे पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का नाम लिया और कहा कि “हाल ही में उन्होंने एक बयान में हिंदुओं और मुसलमानों की सोच, संस्कृति और विचारधारा को अलग बताया था.”
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब भारत सरकार इस हमले का कड़ा और निर्णायक जवाब देगी.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
5 KM का खूनी सफर, पूरे शहर में घूम-घूमकर गर्लफेंड समेत 5 की हथौड़े से हत्या ♩
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ♩
Health Tips : देसी घी के हैं ऐसे तो कई फायदे लेकिन छोटे बच्चों को ...
एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन… ठीक होगी मां की तबियत.. तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड ♩
गोरखपुर में पत्नी ने पति और ननद के रिश्ते पर उठाए सवाल