अगली ख़बर
Newszop

खुशी और पैसों में से क्या चुनेंगी? अनुपम खेर की मां ने दिया ये जवाब, बेटे की खोली पोल

Send Push

New Delhi, 30 सितंबर . Bollywood के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के साथ अक्सर वीडियो शेयर करते हैं और उनके फैंस को वह काफी पसंद भी आते हैं. ऐसा ही एक हंसी-मजाक वाला वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उनकी मां जब नाराज होती हैं तो अनुपम उन्हें कैसे मनाते हैं, यह देख उनके फैंस बहुत प्रभावित हुए.

एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी मां और भाई राजू खेर के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में ऊन से स्वेटर बनाने की बात चल रही है और एक्टर की मां दुलारी कहती है कि यहां ऊन अच्छी नहीं मिलती. एक्टर कहते हैं, “शिमला में अच्छी ऊन मिलती है.”

इस बीच पास में चल रही टीवी को देख अनुपम खेर जानबूझकर अपनी मां से पूछते हैं कि फिल्म में जो डायलॉग है, क्या वो सुनाई दे रहा है? इस पर दुलारी कहती हैं, “हां,” तभी अनुपम खेर कहते हैं कि “टीवी तो म्यूट है…सुनाई कैसे दे रहा है?”

यह बात सुनकर एक्टर की मां नाराज हो जाती हैं, लेकिन अनुपम को अपनी मां को मनाना आता है. वह उनके सूट की तारीफ करने लगते हैं.

अनुपम खेर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैंने मां से पूछा कि वो खुशी और पैसों में से क्या चुनेंगी! इस वीडियो में उनका जवाब है! इसके अलावा और भी बहुत कुछ है. छोटे भाई राजू की काफी पोल खुली है दुलारी ने!! तो दोस्तों, पेश है मां की जुबानी- घर घर कहानी! ये लगभग 9 मिनट का वीडियो है, मगर है मजेदार. एंजॉय!

वीडियो में एक्टर अपनी मां से सवाल करते हैं कि इंसान को पैसों और सुख में से क्या चुनना चाहिए. दुलारी कहती हैं, ‘इंसान का सुखी होना जरूरी है, भले ही सूखी रोटी के साथ हो. लगता है कि पैसा होना चाहिए, लेकिन पैसा कुछ नहीं है…पैसा हाथ का मैल है.’

वहीं दुलारी छोटे बेटे राजू की पोल खोलते हुए कहती हैं, “ये बचपन में राशन में पैसों की गड़बड़ी करता है और स्कूल में जुआ खेलते हुए भी पकड़ा गया था.”

social media यूजर्स एक्टर और उनकी मां के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो देखकर गदगद हो गए हैं. एक यूजर ने मां-बेटे की बॉन्डिंग पर लिखा, “एक अद्भुत एहसास जैसे हम भी अपने परिवार के साथ बैठते हैं, आप सभी लोग बहुत प्यारे हैं.”

दूसरे यूजर ने लिखा,”दुलारी जी के चेहरे और बातों में एक मासूमियत है जो इतनी शुद्ध है, बस ऐसे लगता है सुनते ही रहो.”

पीएस/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें