लखनऊ,14 मई . पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना की ओर से सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ निकाली गई. इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विधायक पंकज सिंह शामिल हुए.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम शहर और पूरे देश में भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम और सम्मान देने के लिए निकले हैं. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जिस तरह से हमारी सेनाओं ने अपनी वीरता का परिचय दिया, वह सराहनीय है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, पाकिस्तान समर्थित साजिशों और देश विरोधी तत्वों को निर्णायक रूप से कुचल दिया गया है, यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाता है. विपक्ष पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है और हर चीज में राजनीति तलाशता है.
‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग अपने आप ही सड़कों पर निकल आए हैं. सड़कों पर दिख रहा उत्साह हमारे सैनिकों और उनकी वीरता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को दर्शाता है. यह हमारे प्रधानमंत्री और उनके निर्णायक कार्यों के प्रति प्रशंसा की अभिव्यक्ति भी है.
बता दें कि देशभर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लिए अपने सैनिकों के सम्मान में भारत माता की जय के नारे के साथ शामिल हुए.
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय सैनिकों की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
क्या ट्रंप दुनिया भर में दबदबा क़ायम करने के लिए ट्रेड को कर रहे हैं इस्तेमाल?
इस डिफेंस पीएसयू के मुनाफे में दर्ज की गई गिरावट, लेकिन फिर भी ये अनुमान से कही ज़्यादा, कंपनी की ऑर्डर बुक है बेहद स्ट्रॉन्ग
सीजफायर के बावजूद बाज़ नहीं आया पाकिस्तान, राजस्थान के इस जिले में लोकल मीडिया ग्रुप पर साइबर हमला कर फैलाई अफवाहें
दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, 9 करोड़ का धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Sugar-free protein laddoo : डायबिटीज में भी लें स्वाद का मजा, मिनटों में बनाएं हेल्दी मिठाई