अगली ख़बर
Newszop

खूबसूरत यादों के साथ कृति सेनन ने पूरी की 'कॉकटेल-2' की शूटिंग, इटली का शेड्यूल हुआ पूरा

Send Push

New Delhi, 3 अक्टूबर . Bollywood एक्ट्रेस कृति सेनन Thursday से ही social media पर छाई हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का दमदार टीजर social media पर सुर्खियां बटोर रहा है.

टीजर में प्यार, इमोशन और एक्शन तीनों देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म के रैप-अप होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.

कृति सेनन ने अपने social media अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘कॉकटेल-2’ के इटली शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और टीम के साथ इटली की प्यारी-प्यारी फोटोज पोस्ट की हैं. कृति सेनन ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, “सियाओ माय बेलास…इसी तरह हमने कॉकटेल-2 के द सिसिलियन चैप्टर को खत्म कर लिया है…धूप, बारिश और एक खूबसूरत इंद्रधनुष के साथ रैप-अप.” एक्ट्रेस ने इटली में खूब एंज्वॉय किया है और उसका सबूत है एक्ट्रेस की मस्ती से भरी फोटोज.

फैंस भी एक्ट्रेस को आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कॉकटेल 2 के लिए इंतजार नहीं हो रहा है… हमारी लिटिल बटरफ्लाई को फिल्म के लिए शुभकामनाएं.”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मुक्ति को पहले ही दर्शकों से बहुत प्यार और सराहना मिल रही है और अब कॉकटेल 2 भी शुरू हो गया है… ये साल आपके नाम होने वाला है.” बता दें कि कृति की धनुष के साथ आ रही फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में एक्ट्रेस ने मुक्ति नाम की लड़की का रोल प्ले किया है.

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को social media पर खूब सराहा जा रहा है. हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

इससे पहले एक्ट्रेस ने रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर के साथ अपनी पूल पार्टी की फोटोज शेयर की थीं. वो फोटोज भी एक्ट्रेस के इटली टूर की थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्में करने के साथ-साथ अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ में फिल्मों का निर्माण कर रही हैं. उनकी ‘दो-पत्ती’ फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था.

पीएस/जीकेटी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें