नई दिल्ली, 27 अप्रैल . दिल्ली के डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा ‘फाइनल एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर खेलों को लेकर क्रांतिकारी बदलाव आने की बात कही.
यमुना स्पोर्ट्स क्लब में दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी तीरंदाजी की, जिसमें उनका 10 में से 10 अंक मिले. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राज्यपाल दिल्ली में कई तीर चला चुके हैं और उनकी तीर सही जगह लगी है.
टूर्नामेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “आर्चरी में हमारा नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट था, रविवार को फाइनल हुआ है. इसमें लगभग 1 करोड़ रुपए का कैश प्राइज बच्चों को दिया गया है और 2.5 करोड़ रुपए के इक्विपमेंट एनटीपीसी की तरफ से खिलाड़ियों को दिए गए हैं. इस पर उपराज्यपाल भी बहुत खुश हैं उन्होंने आज यहां से घोषणा भी की है कि दिल्ली में एक और आर्चरी का ऐसा ही स्टेडियम बनाया जाएगा, जिससे बच्चों को और सुविधा दी जाएगी. हमें उम्मीद है कि आने वाले ओलंपिक में 2028 में मेडल जरूर जीत के आएंगे.
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान के अंदर खेलों के अंदर क्रांतिकारी बदलाव आया है. खेलो इंडिया हो या फिर फिट इंडिया हो या जोनल स्तर पर कार्यक्रम हो, कंपटीशन को ज्यादा बढ़ावा दिया गया. इसके लिए भारत के बजट में भी कई गुना की बढ़ोतरी की गई है. जो भी खिलाड़ी हैं, उन्हें सुविधा दी जा रही है, उन्हें खेलने का सामान दिया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “पहले जो खिलाड़ी बच्चे थे, उनके पोडियम पर आने के बाद सरकार मदद करती थी. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. जमीनी स्तर पर ही खिलाड़ियों को ढूंढ कर उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में निसंदेह खेलों में बहुत प्रगति हुई है और आने वाले समय में और ज्यादा प्रगति होगी.”
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए सचदेवा ने लिखा, “दिल्ली के डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित ‘फाइनल एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट’ में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करना सम्मान की बात थी. इस टूर्नामेंट में अनुशासन, ध्यान और दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाया गया है, जो युवाओं में तीरंदाजी पैदा करती है, ऐसे गुण जो राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत करते हैं. सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य और उनकी खेल यात्रा में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं!”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
सोने का भाव 28 अप्रैल 2025: यूपी में आज क्या है रेट? क्या सच में सस्ता होगा सोना?
कुएं में गिरी बिल्ली, देखकर पिघला बंदर का दिल, नहीं की अपनी जान की परवाह, अंदर कूदकर बचाया – Video ⤙
मैं केएल राहुल को टीम इंडिया की ओर से टी20 क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं: केविन पीटरसन
रंग गोरा लेकिन घुटने काले! आखिर इसकी वजह क्या है? घरेलू उपचार कारगर होंगे