Next Story
Newszop

वेव्स को अनुपम ने बताया 'शानदार' तो नागार्जुन ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसकी जरूरत'

Send Push

मुंबई, 2 मई . मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के दूसरे दिन शुक्रवार को अभिनेता अनुपम खेर और नागार्जुन समेत इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. खेर ने वेव्स को ‘शानदार’ बताया. वहीं, नागार्जुन का मानना है कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ऐसे समिट की बहुत जरूरत है.

समिट में पहुंचे अभिनेता नागार्जुन ने कहा, “मैं वेव्स समिट को लेकर बहुत खुश हूं और इसमें शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारतीय फिल्म जगत और मीडिया को ऐसे मंच की जरूरत है. अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को हम पूरी दुनिया में ले जा सकते हैं. यह एक ऐसा मार्केट है, जहां लोग आकर हमारी फिल्में देख सकते हैं. वे देख सकते हैं कि हम क्या बेहतर और नया कर रहे हैं.”

अभिनेता अनुपम खेर ने ‘वेव्स’ को ऐतिहासिक और शानदार बताया. उन्होंने कहा, “ इस ऐतिहासिक समिट का आयोजन मुंबई में चल रहा है, जिसमें 100 से भी ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. आज तरक्की कर, आगे बढ़ने का समय है. कोलैबरेशन का समय है, जब हम जापानी, जर्मनी या दुनिया के अन्य हिस्सों से आए फिल्म निर्माता-निर्देशक के साथ काम करते हैं. भारत आज ऐसे इवेंट को आयोजित कर रहा है, जिसमें दुनियाभर के लोग जुट रहे हैं. इससे फिल्म इंडस्ट्री, लोकल एक्टर्स, थिएटर कलाकारों को आगे बढ़ने का नया और बड़ा मंच मिल रहा है.“

इसके साथ ही खेर ने नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के जियो सेंटर की भी तारीफ की.

स्पॉटिफाई की सीपीआरओ डस्टी जेनकिंस ने भी वेव्स में शिरकत की. उन्होंने बताया, “मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. यहां प्रतिभाओं को देखकर, विभिन्न चर्चा में शामिल होकर बेहतर लग रहा है. यह देखकर खुशी महसूस हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी कला और संस्कृति को इतनी अहमियत दे रहे हैं. मैं सरकार की सराहना करती हूं. भारत में संगीत की कई शैलियां और प्रतिभाएं हैं, जिनसे मिलकर काफी शानदार अनुभव मिला.”

एमटी/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now