New Delhi, 21 सितंबर . राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्क में ड्रग्स में इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली Government पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के चार इंजन की Government नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
दुर्गेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी में नशे का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन भाजपा Government कुछ नहीं कर रही है. इसके दो ही कारण हैं, या तो भाजपा Government से कुछ हो नहीं रहा है या तो यह नशा तस्करों के साथ मिली हुई है.
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायण गांव के तमाम पार्कों में इंजेक्शन मिल रहे हैं. ये इंजेक्शन ड्रग्स में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. यह क्षेत्र ऐतिहासिक है और Prime Minister आवास से महज पांच किमी दूरी पर है.
अगर इस क्षेत्र को दिल्ली का दिल कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्कों के हालात कमोबेश इसी तरह के हैं, जहां पर 500 से एक हजार की संख्या में ड्रग्स के लिए इस्तेमाल इंजेक्शन मिल जाएंगे. कोड वर्ड और किसी खास तरह की पहचान के बाद ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा से चुने गए भाजपा के विधायक भी इसी वार्ड में रहते हैं और यह पार्क विधायक के घर से 200 मीटर की दूरी पर है. यह समस्या बड़ी होती जा रही है. एक साल पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया, वरिष्ठ अधिकारियों से मिला, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.
उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा Government, Chief Minister रेखा गुप्ता और एलजी से निवेदन करता हूं कि नशे के खिलाफ सख्ती दिखाएं और इसके खिलाफ कार्रवाई करें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि नशा तस्करों से भाजपा Government मिली हुई है.”
पाठक ने भाजपा Government की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में जबसे भाजपा की चार इंजन की Government आई है, तबसे नशे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की Government ने नशे के खिलाफ जबरदस्त काम किया है, लेकिन दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल को तैयार भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध
गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की फर्जी क्राउड फंडिंग, UP ATS ने भिवंडी से तीन को किया गिरफ्तार
'GST बचत उत्सव' की चर्चा के बीच PM मोदी को याद आई वो बात... 2014 के उस लेख में ऐसा क्या है?