वाराणसी, 31 अगस्त . उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें एपिसोड की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम से भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भी प्रेरणा ले रही है.
यूपी सरकार में मंत्री ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए नवीन और प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत करता है.
उन्होंने विशेष रूप से श्रीनगर की डल झील में आयोजित ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ के उल्लेख की प्रशंसा की. इस आयोजन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना था, जिसमें महिला एथलीटों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने डल झील में आयोजित ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ के साथ-साथ ओडिशा की एक बेटी की प्रेरक कहानी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी खेल-खिलाड़ियों से लेकर देश की समृद्ध विरासत को सहजता से उजागर करते हैं और देश की छिपी हुई प्रतिभाओं व उपलब्धियों को सामने लाते हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है.
मन की बात कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi द्वारा उठाए गए मुद्दों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने देश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, सुरक्षा उपायों, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित किया, ताकि भारत में निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा मिले, कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन मिले और भारतीयों को कारोबार के अवसर प्राप्त हों. उन्होंने कहा कि पीएम की बातें देशहित में प्रेरणादायक हैं.
इसके अलावा, उन्होंने गांवों का जिक्र किया, विशेष रूप से फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध एक गांव का, जहां स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने की बात दूसरे देश की ओर से की गई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रेरणा लेती है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की ओर से कही गई बातों पर देश का बच्चा-बच्चा विश्वास करता है और अपने जीवन में अमल करता है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
विक्ट्री डे परेड में चीन ने दिखाई अपनी सैन्य ताक़त, पहली बार दिखी यह परमाणु मिसाइल
Samsung Galaxy Z Flip 7 vs Poco M7 Plus 5G: डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और कीमत — कौन है आपके लिए बेस्ट?
इंसान` या जानवर ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
Detention Centres For Illegal Immigrants: घुसपैठियों पर और सख्त हुई मोदी सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डिटेंशन सेंटर बनाकर रखने का दिया आदेश
दुल्हन` को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा कांड पूरा इलाका रह गया सन्न