नई दिल्ली, 23 मई . भारतीय उपमहाद्वीप में पिछले महीने तेजी से बदले भूराजनैतिक समीकरणों के बीच विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक विकास के लिए भारत के विजन के मूल में सस्टेनेबिलिटी, पारस्परिक सहयोग और महासागर आधारित समृद्धि है.
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडो-पैसिफिक स्टडीज के संस्थापक और मानद अध्यक्ष प्रोफेसर चिंतामणि महापात्रा ने “महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) पहल” पर एक दिवसीय सम्मेलन से इतर से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘महासागर’ अवधारणा हिंद महासागर से कहीं आगे तक फैली हुई है. उन्होंने कहा कि “यह एक शांतिपूर्ण और समृद्ध दुनिया के लिए एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है, जहां सभी महासागर साझा करने वाले देश एक साथ मिलकर विकास कर सकें.”
उन्होंने कहा, “भारत का वैश्विक विकास विजन स्थिरता, पारस्परिक सहयोग और महासागर आधारित समृद्धि में निहित है.”
प्रोफेसर महापात्रा ने कहा, “भारत सतत विकास में विश्वास करता है और यह प्रस्ताव कर रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाकर और संघर्ष को कम करके सभी बड़े या छोटे देशों को वैश्विक स्तर पर विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.”
उन्होंने समतावादी विकास के मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में भारत के गहरे निहित दर्शन ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ को रेखांकित किया, जो पूरी दुनिया को एक परिवार मानने की सोच है.
उन्होंने कहा, “कोई भी देश पीछे नहीं छूटना चाहिए.”
महासागर की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, प्रो. महापात्रा ने कहा, “जिस तरह मानव शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है, उसी तरह पृथ्वी की सतह का भी लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा महासागरों से ढंका हुआ है.”
उन्होंने विकास, पर्यावरण की देखभाल और सभी के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समुद्री संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “यह ब्लू इकोनॉमी को बेहद महत्वपूर्ण बनाता है.”
भारतीय पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए, उन्होंने विकास के लिए भारत के दृष्टिकोण की तुलना ‘समुद्र मंथन’ से की और कहा कि देश समुद्र से ज्ञान और समृद्धि दोनों निकालना चाहता है.
उन्होंने कहा कि “भारत मानवता को मां महासागर द्वारा दी जा सकने वाली हर चीज का दोहन करने में विश्वास करता है.”
क्षेत्रीय सुरक्षा पर बात करते हुए, महापात्रा ने भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवाद, विशेष रूप से पाकिस्तान द्वारा कथित रूप से इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में इस्तेमाल करने पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने पाकिस्तान के प्रति चीन के समर्थन के बारे में कहा कि यह अक्सर संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर भारत की कार्य करने की क्षमता में बाधा डालता है.
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचें! हार्वर्ड ग्रेजुएट ने भारतीयों को चेताया, कहा- 'US-UK और कनाडा में नहीं हैं जॉब'
भारत के शीर्ष 10 लिथियम बैटरी निर्माता: हरित ऊर्जा की दिशा में कदम
भोपाल में आइसक्रीम की गुणवत्ता पर सवाल: स्वास्थ्य पर पड़ सकते हैं गंभीर प्रभाव
Shani Pradosh Vrat Katha : शनि प्रदोष व्रत कथा, इसके पाठ से मिलेगा व्रत का पूरा फल
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय