Patna, 3 नवंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 नवंबर को बेगूसराय में एक तालाब पर गए थे. इस दौरान उन्होंने स्विमिंग की और मछलियां पकड़ीं. उनके तालाब में उतरने से बिहार की राजनीति में आग लग गई है. बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले जलेबी बना रहे थे, अब मछली पकड़ रहे हैं. अब महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने उनके बयान पर पलटवार किया है.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समुदाय की मुश्किलें देखने गए थे. वे यह देखने गए थे कि मछुआरे कैसे मेहनत करते हैं और अपना परिवार चलाने के लिए संघर्ष करते हैं. क्या यह सम्मान के योग्य नहीं है?
अगर Prime Minister मोदी या एनडीए को राहुल गांधी के तालाब पर जाने से ठेस पहुंचती है तो यह निषाद समुदाय का अपमान है. अगर कोई निषाद समाज को समझने जा रहा है तो उस पर कटाक्ष करना निषाद समाज का अपमान है.
मुकेश सहनी ने कहा कि हम गर्व कर रहे हैं कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता हमारे पास पहुंच रहे हैं और हमारे काम को समझ रहे हैं. हमारे समाज के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. एनडीए के लोग जिस तरह से कटाक्ष कर रहे हैं, जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे हमारे समाज का अपमान हुआ है.
उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार का अगला डिप्टी सीएम मल्लाह समाज का बेटा बने. वे मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनना बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. सहनी ने कहा कि इन लोगों ने वर्षों तक हमें गुलाम बनाए रखा. अब हम गुलामी की जंजीरों को तोड़कर और सिर उठाकर जीएंगे.
एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी सिर्फ मछली पकड़ेंगे और जलेबी बनाएंगे. Haryana में जलेबी बनाई थी तो परिणाम सबने देखा और अब बिहार में मछली पकड़ रहे हैं तो अंजाम यहां भी वैसा ही होगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय

दिल्ली में फायरिंग: युवक की पीठ में लगी गोली, मामला पैसों के विवाद का

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒




