नई दिल्ली, 26 अप्रैल . फेडरेशन कप में 6.64 मीटर की जोरदार छलांग लगाकर अंजू बॉबी जॉर्ज का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा कि यह उनके सफर की बस शुरुआत है.
21 वर्षीय शैली ने एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स में अपनी कोच और दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शैली ने 6.64 मीटर की छलांग लगाई और अंजू के 2002 के 6.59 मीटर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
शैली ने कहा, “अंजू मैम के लंबे समय से चले आ रहे फेडरेशन कप रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए गर्व की बात है. उनकी उपलब्धियां हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह रिकॉर्ड 23 साल तक कायम रहा क्योंकि वह कितनी असाधारण थीं और अब मैं इस विरासत का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. यह मेरी यात्रा की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में कई और मील के पत्थर हासिल करके अपने देश को गौरवान्वित करती रहूंगी.”
शैली की सफलता पर विचार करते हुए, अनुभवी अंजू बॉबी जॉर्ज ने युवा खिलाड़ी की सराहना की और कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन खेलों में भारतीय महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है. “रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं, और मैं शैली को यह उपलब्धि हासिल करते देखकर रोमांचित हूं. जब हमने कई साल पहले उसकी प्रतिभा को पहली बार देखा था, तो मुझे लगा कि उसमें वह सब कुछ है जो मेरे सबसे अच्छे अंकों को भी पार कर सकता है. उसे बढ़ते देखना भारतीय एथलेटिक्स के अगले अध्याय को शुरू होते देखने जैसा है. यह रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन खेलों में भारतीय महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है. मैं इस मशाल को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं जो इतना समर्पित और प्रतिभाशाली है.”
शैली को आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 56 सदस्यीय टीम में भी चुना गया है, जो 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित की जाएगी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य
पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी : स्वामी प्रसाद मौर्य