मुंबई, 2 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल काफी चुलबुली और खुशमिजाज हीरोइन हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी बड़े स्टार्स, निर्देशकों और फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है. वह फिल्मों के अलावा अपने पोस्ट को लेकर भी इंटरनेट पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. काजोल ने सोशल मीडिया पर अपना बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जो काफी फनी है. लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में काजोल ने व्हाइट टॉप और पैंट पहनी हैं. उन्होंने टॉप के ऊपर हाफ ब्लैक कलर का ओवरसाइज टीशर्ट पहना हुआ है और फेस पर बड़ा सा सनग्लासेस लगाया हुआ है. वह हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘मेरा 10 सेकंड का मेकअप रूटीन? सनग्लासेस! ये चेहरे के लिए वैसे ही हैं जैसे शरीर के लिए योगा पैंट्स होते हैं.’
यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 17 साल की छोटी उम्र में 1992 में ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था. इसके बाद, वह शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ में नजर आईं. उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी, जिसमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘प्यार तो होना ही था’ भी शामिल हैं. साल 2011 में, काजोल को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने छह बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया.
काजोल के वर्कफ्रंट पर बात करें तो आखिरी बार वह स्क्रीन पर ‘दो पत्ती’ में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर शहीर शेख और कृति सेनन लीड रोल में दिखाई दीं. फिल्म में काजोल ने पुलिस इंस्पेक्टर विद्या ज्योति का रोल निभाया था. वह जल्द ही हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, उनके पास डायरेक्टर कायोज ईरानी की फिल्म ‘सरजमीन’, चरण तेज उप्पलपति की ‘महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस’ भी है.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में ली उलटफेर, लेकिन 7वीं हार के बाद भी SRH बची
कैसे एक बंगले ने तीन सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद किया
नाना पाटेकर के इस फिल्म की वजह से हीरो को खाने पड़े 17 थप्पड़. फिर मिला नेशनल अवॉर्ड, ऑस्कर भी जीतने में रहा सफल 〥
GTA 6 Delayed to May 2026: Fans React with Memes, Frustration, and Humour Online
Amazon Summer Sale: Top Smartphones Under ₹30,000 With Premium Features