एक पुरानी कहावत है कि पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय, ये सच कर देने वाली कहावत इस समय एक कीड़े की तरह फैल हो रही है। क्योंकि इस आधुनिक भरे जमाने में परिवार के साथ कोई नहीं रहना चाहता है, चाहे वो अपने मां-बाप ही क्यों न हों।
संतान अपने स्वार्थ के चलते मां-बाप के प्यार को भी दरकिनार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण आप वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के बीच देख सकते हैं।
ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला वाराणसी में देखने को मिला है। जिसमें पद्मश्री से सम्मानित आध्यात्मिक साहित्यकार श्रीनाथ खंडेलवाल, जो 80 करोड़ संपत्ति के मालिक थे, लेकिन इसके बावजूद उनके बेटे-बच्चों ने उन्हें वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर कर दिया। और 80 वर्ष की आयु में उनकी वृद्धाश्रम में मौत हो गई। हद तो तब हुई जब अपने पिता के आखिरी दर्शन करने के लिए और उन्हें कंधा देने के लिए उनका कोई भी परिजन उनके पास नहीं पहुंचा।
2023 में पद्मश्री से सम्मानित
काशी के रहने वाले श्रीनाथ खंडेलवाल ने सौ से अधिक किताबें लिखी हैं। जिसके चलते उन्हें 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका बेटा बिजनेमैन है और बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील है। वे साहित्यकार होने के साथ एक आध्यात्मिक पुरुष भी थे।
बेटे-बेटी ने हड़प ली सारी जायदाद
श्रीनाथ खंडेलवाल के पास करोड़ों की संपत्ति थी। वह दिन-रात अपने साहित्य और अध्यात्म में डूबे रहते थे। और इसी बात का फायदा उठा कर उनके बेटे और बेटी ने उनकी सारी जायदाद हड़पकर उन्हें बीमार अवस्था में बेसहारा सड़क पर छोड़ दिया। इसके बाद समाजसेवी लोग उन्हें काशी कुष्ठ वृद्धाश्रम में ले आए। जहां उनकी निशुल्क सेवा होती रही और वह काफी खुश थे, लेकिन एक बार भी कोई परिजन वहां उनका हाल लेने नहीं आया।
चंदा लेकर हुआ अंतिम संस्कार
वृद्धाश्रम में ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया और अंत में वह दुनिया को अलविदा कह गए। सबसे बड़ी विडंबना तो यह थी कि श्रीनाथ खंडेलवाल जी के मृत्यु की खबर जब उनके बच्चों को दी गई, तो व्यस्तता का हवाला देकर बेटों ने अंतिम दर्शन तक करने से इनकार कर दिया, और बेटी ने भी मुंह फेर लिया। अंत में समाजसेवी अमन ने चंदा इकट्ठा कर श्रीनाथ खंडेलवाल जी का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
You may also like
सतना में युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर दी दुनिया को अलविदा
Bank Holiday: कल यानी 3 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने क्यों दी है बैंकों की छुट्टी, जानें कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
Vijayadashami आज, ये रहेंगे पूजा के शुभ मुहूर्त
Box Office: अक्षय कुमारी की 'जॉली एलएलबी 3' के सामने इमरान हाशमी की OG ने लगाई दहाड़, बुधवार को भी कमाई बेमिसाल
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कटने से हड़कंप, बच्चों की जान बचाई