OpenAI का चैटजीपीटी का सबसे सस्ता प्लान लाने का जो दांव था वो सफल होता नजर आ रहा है. ओपनएआई ने पिछले महीने 19 अगस्त को ChatGPT Go को लॉन्च किया था और लगभग एक महीने में चैटजीपीटी के इस अर्फोडेबल प्लान ने भारत में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ा दी है. ChatGPT के हेड Nick Turley ने इस बात का खुलासा किया है कि लोगों को किफायती प्लान बहुत पसंद आ रहा है जिससे सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं.
Nick Turley ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि भारत के बाद इंडोनेशिया अब ChatGPT Go Plan पाने वाला दूसरा देश बन गया है. उन्होंने बताया कि OpenAI द्वारा भारत में इस प्लान को लॉन्च करने के बाद सिर्फ एक महीने में ही ChatGPT सब्सक्राइबर्स दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं.
ChatGPT Go Price और फीचर्सभारत में चैटजीपीटी गो की कीमत 399 रुपए है, इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से लोगों को कॉम्प्लेक्स डेटा एनालिसिस, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसे एडवांस टूल्स की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को GPT-5 का भी एक्सेस दिया जाता है. इस प्लान को खरीदने के बाद आप इस प्लान को चैटजीपीटी के मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस कर पाएंगे. इस प्लान की भी कुछ लिमिट है, ये प्लान फ्री प्लान से ज्यादा लेकिन प्लस प्लान से कम यूसेज का फायदा देता है.
2/
— Nick Turley (@nickaturley) September 23, 2025
Indonesia is the second country where we’ve launched ChatGPT Go, after India — where total ChatGPT subscribers more than doubled since its launch a month ago.
कुल मिलाकर ये प्लान उन लोगों को ध्यान में रखते हुए उतारा गया था जो लोग बिना ज्यादा पैसे खर्च किए एडवांस टूल्स को एक्सेस करना चाहते हैं. ये प्लान खासतौर से स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर और कम बजट वाले लोगों की जरूरत को पूरा करता है.
OpenAI के लिए क्यों खास है भारत?ओपनएआई के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है. ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस साल के अंत तक देश में कंपनी का पहला ऑफिस खोलने की घोषणा की है. भारत एक्टिव चैटजीपीटी यूजर्स के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.
You may also like
CBSE Date Sheet 2026 Out: 17 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, देखें पूरी डेटशीट
ईरान को रूस से मिला MiG-29 लड़ाकू विमानों का नया जत्था, अब इजरायल की खैर नहीं, मध्य पूर्व में बदलेगा शक्ति समीकरण
हुगली ज्वेलर्स डकैती कांड में UP STF को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड आदर्श सिंह बेहड़ा आजमगढ़ से गिरफ्तार
42 की उम्र में कैटरीना कैफ बनेंगी मां, क्यों बढ़ सकता है मिसकैरेज-हार्ट प्रॉब्लम्स और डायबिटीज़ काखतरा
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया` इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video