आज के समय में रुपया-पैसा जीवन जीने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ बन गया है। इसी वजह से हर कोई रुपए-पैसे के पीछे भागता हुआ दिखाई देता है। कुछ लोग पैसा कमाने के लिए व्यापार करते हैं जबकि कुछ लोग नौकरी करके पैसा कमाते हैं। आज के सोशल मीडिया के इस दौर में कई लोग सोशल मीडिया की मदद से भी पैसा कमाते हैं। इस दुनिया में कई तरह के काम हैं, लोग ऐसे-ऐसे कामों से पैसा कमाते हैं, यह जानकार आपके होश उड़ जाएँगे।
मॉडलिंग करके कमाते हैं लाखों रुपए महीना:कई लोगों को आपने देखा होगा जो मॉडलिंग करके पैसा कमाते हैं। मॉडल आख़िर कहते किसे हैं, कई लोग इसके बारे में ही ठीक से नहीं जानते हैं। ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जिसकी बॉडी बेहतर होती है, उसे ही मॉडलिंग का काम मिलता है। वह तरह-तरह के ब्राण्ड का मॉडलिंग करके महीने में लाखों कमाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मॉडलिंग स्टाइल दुनिया में सबसे अलग है। इस मॉडल की मॉडलिंग स्टाइल के बारे में जानकार यक़ीनन आपके होश उड़ जाएँगे।
जेसिका पैरों से हर घंटे कमाती हैं हज़ारों पाउंड:दरअसल कनाडा की रहने वाली 33 साल की मॉडल जेसिका ग्लाउड पेशे से एक मॉडल हैं और इससे वह लाखों रुपए महीने में कमाती हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये किसी और चीज़ की नहीं बल्कि अपने पैरों की मॉडलिंग करके लाखों रुपए कमाती हैं। जानकारी के अनुसार जेसिका अपने पैरों की फ़ोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके हर घंटे पैरों से हज़ारों पाउंड की कमाई करती हैं। जेसिका के अनुसार उनके पैर देखने वालों की कमी नहीं है। कई बार लोग अजीबो-ग़रीब मैसेज भी करते हैं। कुछ लोग जेसिका के पैरों के अलग-अलग हिस्सों को लेकर पागल भी हैं।
इस काम के बारे में सुनकर शुरुआत में हँसी थी जेसिका:एक ऑनलाइन कम्पनी ने ऐसी मॉडलिंग करने के लिए एक विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर जेसिका ने यह काम करने के बारे में सोचा। शुरुआत में जेसिका को इस काम के बारे में सुनकर हँसी भी आयी और थोड़ा अटपटा भी लगा। लेकिन धीरे-धीरे जेसिका इस काम को पसंद करने लगीं। आजकल सोशल मीडिया समय गुज़ारने और देश-समाज के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है लेकिन जेसिका के लिए यह कमाई का ज़रिया बन गया। जेसिका अपने पैरों की ख़ूबसूरती दिखाकर हर घंटे हज़ारों पाउंड की कमाई करती हैं।
पहले जेसिका को इस बात का यक़ीन ही नहीं था कि इस तरह का भी कोई काम हो सकता है। लेकिन जेसिका ने जैसे-जैसे काम करना शुरू किया, उनके पास लोगों के मैसेज आने लगे। इनके पैरों को देखने के बाद कई लोगों ने मैसेज करके इनकी ख़ूब तारीफ़ भी की है। आपको जानकार हैरानी होगी कि अपने पैरों की तस्वीर पोस्ट करके जेसिका को हर साल 55 हज़ार ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग 50 लाख की कमाई हो जाती है। आज के समय में सोशल मीडिया ने युवाओं के सामने कमाई के कई नए रास्ते खोल दिए हैं। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके इतना पैसा कमाया है कि वो किसी बिज़नेसमैन को भी टक्कर दे सकते हैं।
You may also like
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन