अमेरिका के सिएटल में एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला जब घर लौटी तो उसने अपने घर की एक खिड़की टूटी हुई देखी और तुरंत फोन कर पुलिस को बुलाया, फिर जो चीज सामने आई उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए। पहले लगा कि घर में चोर घुसा है महिला को टूटी खिड़की देखकर लगा कि जरूर घर के अंदर कोई चोर घुस गया है। उसने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के घर आई पुलिस ने पहले बाहर से ही अनाउंस करते हुए कहा कि अगर घर के अंदर कोई भी मौजूद है, तो वह तुरंत बाहर आ जाए पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस गेट खोलकर अंदर पहुंची। बाथटब देखकर उड़े होश पुलिस ने धीरे-धीरे घर के अंदर कदम रखे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया तभी कुछ पुलिसकर्मी बाथरूम की ओर पहुंचे। अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। महिला के बाथरूम में बने बाथटब में एक शख्स कपड़ों के साथ पानी में बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर वह बिलकुल नहीं डरा। ये सब देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए, उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस सिएटल पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जब उस शख्स को बाथटब से निकाला तो वह कपड़े पहना हुआ था और पूरी तरह से गीला था। उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। इस युवक ने पुलिस के किसी भी सवाल को जवाब नहीं दिया और ना ही ये बताया कि वो कौन है, कहां से आया है और महिला के घर के बाथरूम में क्या कर रहा था। इस घटना की चर्चा पूरे सिएटल में है और पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।
You may also like
लड़की के साथ 64 लोगों ने किया दुष्कर्म, दर्दनाक कहानी जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश ⤙
पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और फिर वहीं काट डाला अपने गे पार्टनर का प्राइवेट पार्ट, इस बात से थी नाराजगी ⤙
पिता ने अपहरण की FIR दर्ज कराई, बेटी ने FB पर लिखा- ”GOT MARRIED, परेशान न करो पापा” ⤙
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.! ⤙