ईस्टर्न रेंज-1 की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे नकली देसी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 3700 लीटर से ज्यादा नकली देसी घी के साथ भारी मात्रा में रॉ मटीरियल, मशीनें और फर्जी पैकिंग मटीरियल जब्त किया है.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 की शाम क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष और भरोसेमंद सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में नकली देसी घी बन रहा है. टीम ने बिना देरी किए प्लान तैयार किया और तुरंत मौके पर पहुंची. पूरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर लक्ष्मण की अगुवाई में एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई देवेंद्र मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया.
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस टीम ने फैक्ट्री में दबिश दी, तो अंदर पूरा सेटअप चल रहा था. मौके पर बायलर, मिक्सिंग यूनिट, पैकिंग मशीनें और चारों तरफ घी जैसी गंध वाला मटीरियल फैला हुआ था. पुलिस ने मौके से जिन दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें पहला हरियाणा के सोनीपत का सतेंद्र (44 साल) और रोहतक का प्रवीण (29 साल) है.
जांच में सामने आया कि आरोपी देसी घी की जगह रिफाइंड ऑयल और नॉन-डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे थे. इसे बाद में अलग-अलग ब्रांड नेम्स के लेबल लगाकर मार्केट में भेजा जाता था. पुलिस ने मौके से 2500 लीटर पैक घी, 1200 लीटर अनपैक्ड घी, रिफाइंड ऑयल के कनस्टर, मिक्सिंग यूनिट, सीलिंग मशीनें, लेबल रोल, टेट्रा पैक और प्लास्टिक जार बरामद किए. ये नकली घी 100एमएल से लेकर 5 लीटर तक की पैकिंग में बिकने के लिए तैयार था
You may also like

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण

कांग्रेस के आदिवासी सलाहकार परिषद की सूची में रामेश्वसर और सुखदेव सहित कई नेताओं के नाम शामिल

इसे पढ़नेˈ के बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

टाटा काˈ 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका




