करनाल : करनाल जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । यहां पर एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा गया। यहां तक कि उसको पेशाब भी पिलाया गया जबकि लोगों ने उसको बंधक बनाया और थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया।
जानकारी के मुताबिक बल्हेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय हारून सात बच्चों का पिता है। कुछ दिन पहले वह अपनी विवाहिता साली को लेकर भाग गया था। इस घटना से भड़के लड़की के परिजनों ने हारून का घरौंडा से अपहरण कर लिया और उसे अपने डेरे में लेकर चले गए। पीड़ित हारून ने बताया कि यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे मानवीय यात्राएं दी गई। हारुन का आरोप है कि उसके गले में जूतों का हार डालकर पेशाब पिलाया गया और कई तरह से प्रताड़ित किया गया। हारून ने न्याय की मांग की है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हारून ने अपनी साली को भगाया था। इस अपराध के लिए उसे कानूनी तरीके से सजा दी जानी चाहिए थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी अदालत लगाकर उसे बेईज्जत किया और उसकी वीडियो बनाकर कर वायरल की।
You may also like
बदला लेने के लिए बंदर ने तय किया किलोमीटर का सफर, बेहद ही अजीबो गरीब है ये घटना ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
बिहार में होमगार्ड भर्ती 2025: 15000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल, “ ˛
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल