Rajasthan Crime: राजस्थान में पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने एक नाबालिग लड़की को बेचने की कोशिश करने और उससे रेप में अपने बेटे की मदद करने वाली महिला को आजीवन कारावास की सजा दी है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी महिला पर 61 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
वहीं, कोर्ट ने अन्य आरोपियों नैना, सपना, और मंजू के साथ उसके पति बबलू सिंह को भी गिरफ्तारी वारंट जारी कर मुकदमा चलाने के आदेश जारी की है. कोर्ट ने कहा कि एक महिला होकर भी पीड़िता के दर्द को समझ नहीं पाई. साथ ही अपने बेटे की मदद की और उसे भगा दिया. जब पीड़िता ने यौन शोषण का विरोध किया तो महिला ने उसे प्रताड़ित किया.
अदालत को बताया कि पीड़िता की मां ने 10 जुलाई 2014 में गलता गेट पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने का मामला दर्ज करवाया. इसमें एक बाल अपचारी पर बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था.
वहीं, पुलिस ने इस वारदात में कार्रवाई की और बाल अपचारी के खिलाफ किशोर बोर्ड में चालान पेश किया था. इसके चलते उसे तीन साल के लिए सुरक्षित स्थल भीलवाड़ा भेजने का आदेश दिया. अदालत ने सुनवाई पीड़िता ने कहा कि बाल अपचारी और अन्य आरोपी उसे बहला-फुसलाकर शिकोहाबाद ले गए, जहां उससे रेप किया.
इसके बाद पीड़िता को एक दलाल के पास बेचने की कोशिश की गई लेकिन कम रुपये मिलने की वजह से उसे वापस ले आए. फिर बाल अपचारी उसे फिरोजाबाद में रहने वाली मंजू नाम की महिला के पास ले गए, जहां भी उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. अंत में मंजू की भाभी बबली ने पीड़िता को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया और वहां से चली गई.
You may also like
हिमाचल कैबिनेट की बैठक दो दिन चलेगी, रिटायरमेंट आयु बढ़ाने सहित बड़े फैसलों की संभावना
पुंछ के सुरनकोट में संदिग्ध आतंकी ठिकाने से गोला-बारूद का भंडार बरामद
Terrorists Helper Jumped Into River To Escape From Security Forces : कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाला युवक सेना से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत
One nation one tax: शराब पर राज्यों के अलग-अलग टैक्स से बढ़ी तस्करी, जानें क्या है समाधान
भारतीय रिज़र्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती, 2025-26 में क्या बदलाव होगा?