Navratri 2025: नवरात्रि के समापन के दौरान कन्या पूजन किया जाता है. नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन कंजक पूजन किया जाता है. छोटी-छोटी कन्या को देवी का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया जाता है. कन्या को भोजन कराया जाता है वहीं उन्हें गिफ्ट देकर विदा किया जाता है. कन्या पूजा के दौरान इन चीजों को भोग में शामिल नहीं करना चाहिए.
कन्या पूजा के दौरान थाली में लहसुन-प्याज से बना हुआ भोजन शामिल ना करें. कान्या पूजन के दौरान तामसिक भोजन नहीं देना चाहिए.
बाहर का खाना
आजकल कुछ लोग समय के अभाव की वजह से बाहर से कन्या पूजा का खाना ऑर्डर कर देते हैं. रेस्टोरेंट से बच्चों की पसंद डिश बच्चों को कन्या पूजन में दे रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. कन्या पूजन के दौरान थाली में वहीं चीजे देनी चाहिए जो मां को भोग लगाई जाती है.
बहुत ज्यादा मसाले वाला भोजन
कन्या पूजा के दौरान बहुत ज्यादा तेल और मसाले वाला भोजन नहीं देना चाहिए. कान्या पूजन के दौरान हमेशा सात्विक और हल्का भोजन देना चाहिए.
एक्सपायर्ड फूड
कन्या पूजन के दौरान हमेशा ताजा और फ्रेश भोजन देना चाहिए. अगर आप कन्या को पैक्ट फूड या ड्रिंक गिफ्ट कर रहे हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. कन्या को एक्सपायरी फूड नहीं देना चाहिए.
You may also like
बैंक ने रिजेक्ट कर दी होम लोन की एप्लीकेशन? बिना परेशान हुए बस कर लें ये 5 काम, बैंक भी हो जाएंगे राजी
Health Tips- शरीर के इन अंगों में जमता हैं कोलेस्ट्रॉल, सावधान रहें
सूर्या का स्वैग, हार्दिक का ऐटिटूड भरा स्टाइल, दुबई से यूं लौटे भारत के चैंपियन, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम
"Stock Market Update" हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार
दशहरे से पहले ₹1,200 महंगा हुआ सोना, 14 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन! कितना पहुंच गया रेट?