मशहूर एक्टर परेश रावल की आगामी फिल्म The Taj Story रिलीज होने से पहले विवादों में है. म्यूजिक कंपनी ने 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का एक टीजर पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में परेश रावल हैं. एनिमेश के जरिए दिखाया गया है कि परेश रावल ने ताजमहल का मेन गुबंद उठा रखा है और उसमें से हिंदू देवता शिवजी की आकृति निकलती दिख रही है. अब इस टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद छिड़ गया है.
दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म की पटकथा कथित इतिहासकार कहे जाने वाले पीएन ओक के दावों से मिलती-जुलती दिख रही है. आपको बता दें कि पीएन ओक ने 1989 में दावा किया था कि ताजमहल तेजो महालय नाम का एक हिंदू मंदिर था. हालांकि विवाद होने के बाद परेश रावल ने एक एक्स पोस्ट में सफाई दी है. इस विवाद के दौरान आपको ये भी जानना चाहिए कि तमाम बड़े इतिहासकारों और पुरातत्वविदों ने पीएन ओक के दावे को सिरे से खारिज कर रखा है. मुगल बादशाह शाहजहां का बनवाया हुआ ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा माना जाता है. ये आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) संरक्षित इमारत है. ताजमहल को 1983 में वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया गया था.
परेश रावल ने क्या सफाई दी?
परेश रावल ने एक्स पोस्ट में एक डिस्क्लेमर पोस्टर शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि मूवी के मेकर्स ने साफ किया है कि न तो यह किसी धार्मिक मामले से संबंधित है और न ही इसका इस दावे से कोई लेना-देना है कि ताजमहल के अंदर शिव मंदिर है. डिस्क्लेमर के मुताबिक फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है. इसमें निवेदन किया गया है कि फिल्म को देखने के बाद ही इसको लेकर कोई धारणा बनाएं. ये डिस्क्लेमर पोस्टर स्वर्णिम ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी बताया गया है. आपको बता दें कि यह फिल्म इसी कंपनी के बैनर तले बनाई गई है.
क्या है The Taj Story और इसमें कौन-कौन एक्टर हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक The Taj Story एक कोर्ट रूम ड्रामा है. इसके लेखक और निर्देशक अमरीश गोयल हैं. फिल्म को स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सीए सुरेश झा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में परेश रावल, ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. अब तक मूवी को लेकर सामने आई जानकारी इशारा कर रही है कि इसका प्लॉट ताज महल के निर्माण से जुड़े विवादित प्रश्नों और ऐतिहासिक तथ्यों को चैलेंज कर रहा है.
You may also like
Skin Care Tips- बेसन और हल्दी चेहरे पर लगाने से होते है ये नुकसान, जानिए इनके बारे में
भंडारे में घुसी बेलगाम बस, 15 घायल, घायलों का इलाज जारी
Viral Video: पालतू बकरियों को लेकर मॉल में शॉपिंग करने पहुंची महिला, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Jyotish Tips- किस्मत चमकाने के लिए रावण दहन की राख से करें ये उपाय, जानिए पूरी डिटेल्स
Entertainment News- रणबीर कपूर जल्द करने वाले है डायरेक्टोरियल डेब्यू, जानिए पूरी डिटेल्स