पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की डेथ मिस्ट्री इन दिनों खूब चर्चा में है. जिसे एक दवाइयों की ओवरडोज से मौत बताया जा रहा था उसी केस में अब बेहद चौंकाने वाला खुलाया हुआ है. अकील का दो महीने पुराना वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इसमें उसने अपने ही घर वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा- जब से मैंने पिता और अपनी पत्नी के अफेयर का पता लगाया, तभी से मुझे जान से मार डालने की कोशिश की जा रही है.
अकील ने वीडियो में कहा- मुझे डेढ़ साल पहले अपने पापा और अपनी पत्नी के अफेयर का पता चला. पता मुझे पहले ही चल जाना चाहिए था. मगर शादी के एक साल बाद 2018 को मैंने दोनों को अपने ड्रेसिंग रूम के पास बाथरूम में बिना कपड़ों के रंगेहाथों पकड़ा था. मैंने ये बात उनके सामने रखी भी, मगर तभी से मेरे ऊपर ये झूठा केस दर्ज करवाने की काफी बार कोशिशें कर चुके हैं. एक बार तो एसएचओ ने ही इनसे कहा था कि झूठा केस मत करवाओ क्योंकि आपके पास कोई सबूत नहीं है.
मैंने खुद अपनी मां और बहन को बातें करते सुना था. तब मेरे पिता के साथ वो बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो. वो तो इन लोगों का यहां बस नहीं चल पा रहा क्योंकि ये पंचकूला है. मगर ये मुझे मरवाने या मार डालने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं.
बहन का भी खोला राज
अकील ने वीडियो में कहा- वो हमेशा मुझे कहते हैं कि तुझे कोर्ट में जो केस करना है कर ले. ये मेरे कैरेक्टर को खराब बताने की बात कह रहे हैं, जबकि मेरी बहन का ही खुद कैरेक्टर खराब है. वो कॉल गर्ल्स के साथ रहती थी. मुझे नहीं पता उसे खर्च के लिए पैसा कौन देता था. एक बार वो घर से भाग भी गई थी. क्योंकि उसे अपने बॉयफ्रेंड से शादी करनी थी. मगर मेरे माता-पिता उस शादी के खिलाफ थे. तब मैं 2012 में सोनीपत से लॉ की पढ़ाई कर रहा था.
‘पत्नी ने छूने नहीं दिया था’
इसके अलावा मैंने जब से अपने पिता और अपनी पत्नी को उस हालत में पकड़ा तो तभी से मैं हमेशा यही सोचता था कि आखिर ये हुआ कैसे. हुआ तो हुआ क्यों? जब हमारी सुहागरात थी, तब उसने मुझे खुद को हाथ तक नहीं लगाने दिया. अगले दिन उसके घर वालों ने आना था. मैंने तब उससे पूछा- क्या तुमने नहा लिया? तब वो वो तंज सकते हुए बोली- क्यों तुम्हारे साथ नहाना था क्या मुझे? उसे लेकर भी हमारे बीच लड़ाई हुई. उसके बाद वो खुद ही मेरे साथ सोती थी. मैं नहीं जानता कि उसकी शादी मेरे साथ हुई थी या मेरे पापा के साथ. मैं इस बारे में नहीं बोल सकता कुछ भी. मगर मेरे लिए वो मेरे पिता की ही बीवी थी. मेरे पिता मेरी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं. उन्होंने मेरी बीवी को अपने कब्जे में ले लिया है. मैं इंसाफ चाहता हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं सुन रहा.
चार लोगों पर FIR दर्ज
फिलहाल इस केस में अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मुस्तफा फिलहाल बीवी के साथ सहारनपुर में हैं. परिवार ने अब तक मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है. सूत्रों का कहना है कि मुस्तफा ने अपने कानूनी सलाहकारों से परामर्श शुरू कर दिया है और अगले कदम की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
You may also like
7 साल में पहली बार म्यूचुअल फंड नेगेटिव, जान लीजिए वजह
शादी बच्चों का खेल नहीं... तलाक मांग रहे पति को कर्नाटक हाई कोर्ट की फटकार, कहा- पत्नी नहीं आज्ञाकारी नौकरानी चाहते थे
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें मारे हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के` बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
SmartPhone Tips- Oppo Reno 14 Pro खरीदना चाहते हैं, जानिए इसमें क्या हैं खास