राजस्थान में एक ससुर की करतूत जान आप अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक ससुर की नजर अपनी बहू पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने एक भयानक कांड भी किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहु संग सोने को बावला हुआ ससुर
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like

पाकिस्तान नौसेना का नया नोटम भारत के NOTAM से ओवरलैप, क्या अरब सागर में है टकराव की आशंका? सर क्रीक के पास हलचल तेज

पत्नी, एक पड़ोसी और दो लाशें... OTT पर रिलीज हुई सोहम शाह और नुसरत भरूचा की यह फिल्म, जानिए कब और कहां देखें

एसआईआर जैसी व्यवस्थाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाती हैं पारदर्शी, रुकावट नहीं डालनी चाहिए: संजय निषाद

राज्योत्सव के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

बागपत के एडीओ सुधीर गुप्ता की हृदय गति रुकने से मौत




