कानपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने गुरुवार शाम को देवरिया के शिव मंदिर में शादी कर ली। इनकी शादी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता को सिंदूर लगाया। इसके अलावा उसके साथ माला पहनी और सात फेरे पूरे किए। छोटी काशी के नाम से मशहूर देवरिया में दोनों ही महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित थीं और शराबी पतियों के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं थी। गुंजा और कविता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से मिलीं।
सोशल मीडिया के जरिए जुड़ीं बातचीत होने लगी तो पता चला कि दोनों एक जैसी ही परिस्थितियों से जूझ रही थीं। वहीं मीडिया से बात करते हुए गुंजा ने कहा, हम दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले और अपने पतियों के शराब पीने और दुर्व्यवहार से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक कपल के रूप में रहने और खुद को अच्छी जिंदगी देने के लिए काम करने का फैसला किया है। अब दोनों एक रूम रेंट पर लेने और एक मैरिड कपल के रूप में अपनी जर्नी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
You may also like
LoC पर बढ़ा तनाव: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने छोड़ी चौकियां, उतारे झंडे
Good News! इन 17 OBC जातियों को SC लिस्ट में किया शामिल, सरकार ने लिया अहम निर्णय 〥
लड़कियों में मासिक धर्म कम उम्र में क्यों शुरू हो जाता है? क्या माता-पिता की लापरवाही जिम्मेदार है? समय से पहले यौवन से कैसे बचें?
गर्मियों में भी चाय के बिना रहना मुश्किल हो गया है, क्या होंगे परिणाम; डॉक्टर ने बताया कितने कप पानी पीना
भारत से टकराव की आशंका बढ़ रही है, भगवान जंग से बचाएं: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान