किआ सेल्टोस 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से लगातार बिक रही है और भारत में किआ की प्रेजेंस को तेजी से बढ़ रही है. अब, वाहन निर्माता कंपनी एक नए जनरेशन का मॉडल तैयार कर रही है, जिसको कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो अभी भी सेल्टोस जैसा ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एसयूवी लगभग 100 मिमी लंबी हो सकती है, जिससे केबिन और बूट स्पेस में ज़्यादा जगह मिल सकती है.
New Gen Kia Seltosइस कार का बोनट ज्यादा सिंपल है, ग्रिल चौड़ी है और हेडलैम्प्स ज़्यादा लंबे दिखते हैं. पीछे की तरफ, लाइट बार से जुड़े पतले लैंप बड़े किआ मॉडल्स की स्टाइलिंग की याद दिलाते हैं. ये कोई बड़े बदलाव नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले मॉडल में ज्यादा डिजिटल सेटअप होगा. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन,ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर स्क्रीन मिल सकता है.
New Gen Kia Seltos फीचर्सजैसा की नई इलेक्ट्रिक कारों में पहले से ही देखने को मिलता है. इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर्स बरकरार रह सकते हैं. एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी इसमें मिल सकता है जो इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कई फीचर्स वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीच में क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन वाला 5 इंच का टचस्क्रीन शामिल है.
New Gen Kia Seltos इंजनकिआ नई सेल्टोस के लिए अपने मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन लाइन-अप को छोड़ने वाली नहीं है. इसमें एक नया ऑप्शन हाइब्रिड वेरिएंट हो सकता है. हालांकि अभी इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाइब्रिड वेरिएंट किआ को ऐसे मार्केट में ज़्यादा आकर्षक बना सकता है जो अभी भी इंजन और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच का रास्ता तलाश रहे हैं. नई जनरेशन की सेल्टोस का वैश्विक डेब्यू 2025 में होने की उम्मीद है और उसके बाद 2026 में भारत में लॉन्च होगी. किआ के लिए, सेल्टोस को अपडेट करना बेहद जरूरी है.
You may also like
100 शतक, 30,000+ रन और अनगिनत रिकॉर्ड्स Sachin Tendulkar की सफलता की कहानी
Mahua Moitra's extremely Objectionable Comment On Amit Shah : सिर काटकर टेबल पर…टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के खिलाफ दिया बेहद आपत्तिजनक, द्वेषपूर्ण और विवादित बयान
झारखंड के राज्यपाल पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में हुए शामिल,दी श्रद्धांजलि
संभल में डेमोग्राफी बदलाव के विरोध में हिन्दू संगठन का लखनऊ में प्रदर्शन
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ