Kantara Chapter 1 X Review: साउथ डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को आज यानी 2 अक्टूबर के दन दुनिया भर के सिनेमाघरों में निर्माताओं ने पेश कर दिया है। इस मूवी को डायरेक्टर करने के साथ-साथ ऋषभ शेट्टी फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। ‘कंतारा चैप्टर 1’ को बनाने का मन मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी की ही फिल्म ‘कंतारा’ की सफलता के बाद बना लिया था। लोगों के अंदर ऋषभ शेट्टी को देखने का बज साफ नजर आ रहा था। कई लोगों ने फिल्म को देखने के बाद अब एक्स अकाउंट पर अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। इस मूवी को लोगों ने ब्लॉकबस्टर बताया है। इतने ही नहीं ‘कंतारा चैप्टर 1’ को अच्छी रेटिंग भी मिल रही है।
ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1′ (Kantara Chapter 1) को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा,’ एक और नेशनल अवॉर्ड लोड हो रहा है… ऋषभ शेट्टी ने फिर से कमाल कर दिया.. पूरी फिल्म में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले पल हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इंडियन सिनेमा का इस मूवी में बेस्ट क्लाइमेक्स देखने को मिलता है।’ इस मूवी को लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। हरकोई कहानी को पसंद कर रहा है। फिल्म के डायलॉग, इमोशनल कर देने वाले सीन और वीएफएक्स कमाल है।
You may also like
फ्री में Netflix देखें: बिना एक पैसा खर्च किए मज़े लें!
नाटी इमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप में आस्था की पराकाष्ठा,मूसलाधार बारिश में रामलीला देखने भींगते हुए पहुंचे लाखों श्रद्धालु
दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव में संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का अनोखा संगम
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर` दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
टीवी सीरियल्स की टीआरपी में बड़ा बदलाव: अनुपमा का जलवा जारी