mahedra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में हिसार जिले से है। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिसार के संजय नगर निवासी राधेश्याम का मर्डर उसकी पत्नी मोनिका और उसके प्रेमी रोहताश मास्टर ने मिलकर कर दिया जानकारी के अनुसार आरोप है कि राधेश्याम को मोनिका के अवैध संबंधों का पता चल गया था, इसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के भाई पवन के बयान पर 6 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में आरोप है कि राधेश्याम की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के भाई पवन के बयान पर मृतक की पत्नी मोनिका, रोहताश मास्टर, उसकी पत्नी ऊषा, मोनिका के पिता संतलाल, भाई राजेश और एक अन्य पर हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं परिवार के लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती शव नहीं लेंगे। इसी मांग को लेकर शवगृह के बाहर धरना लगा दिया है।
संजय नगर निवासी पवन ने बताया कि वह प्लंबर है। बड़ा भाई राधेश्याम भी प्लंबर का कार्य करता था। राधेश्याम अपनी बेटी-बेटे व पत्नी मोनिका के साथ अलग रहता था। भाई ने कुछ दिन पहले बताया था कि उसकी पत्नी मोनिका के रोहताश मास्टर के साथ अवैध संबंध है। इसके चलते घर पर अक्सर झगड़ा होता रहता है। उसने बताया था कि इस बारे में पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी।
पवन कुमार ने बताया कि रात्रि को पिता रामकिशन के साथ गेहूं की फसल निकालने खेत गया था। रात्रि करीबन साढ़े 9 बजे भाई राधेश्याम और मौसा हंसराज खेत में आए। भाई 15 मिनट बाद ताऊ भूपसिंह के पास गया और बाद में अपने घर चला गया। घर जाने के बाद भाई के घर से झगड़ा की आवाज सुनाई दे रही थी। जब घर पहुंचा तो भाभी मोनिका, उसका पिता संतलाल, रोहताश, ऊषा, राजेश और एक अन्य भाई के साथ मारपीट कर रहे थे।
भाई ने घर से जाने को बोला तो वह खेत में वापस आ गया। सुबह साढ़े छह बजे ताऊ भूपसिंह ने बुलाया। जब भाई के घर पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा था। पवन ने आरोप लगाया कि भाभी मोनिका ने परिजनों और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है।
ईश्वर सिंह, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी, हिसार ने बताया कि मृतक राधेश्याम के भाई पवन के बयान पर मोनिका समेत 6 पर हत्या व मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे