भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार-10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से अपील की कि वो अपने मुल्क में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, नहीं तो भारत को फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिग्विजय सिंह का बयानदिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों को पनाह देता है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से ये अपील करते हैं कि वो आतंकवादियों को पालना बंद कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जो कुछ अभी हुआ है, वही फिर से होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहाइसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारत की सेना के द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं, बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
You may also like
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे ˠ
भारत-पाक के बीच Ceasefire के बाद क्या-क्या हुआ, एक आर्टिकल में जानें सबकुछ...
गोल्ड इंश्योरेंस कैसे करें और क्लेम कैसे लें? जानिए आसान प्रक्रिया
इंदौरः लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, लोक कलाकारों का बढ़ाया हौसला
पत्नी के गैंगरेप के गवाह पति को ही जलाकर मार डाला! मैनपुरी की ये वारदात आपकी रूह कंपा देगी ˠ